Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत की GDP अप्रैल-जून में 6.1 प्रतिशत रहने के आसार, नोमुरा ने जताया अनुमान

भारत की GDP अप्रैल-जून में 6.1 प्रतिशत रहने के आसार, नोमुरा ने जताया अनुमान

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संकट ने देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ाया है। इसके प्रसार को सीमित करने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 14, 2020 9:58 IST
India's GDP to contract by 6.1 percent in April-June, says Nomura- India TV Paisa

India's GDP to contract by 6.1 percent in April-June, says Nomura

मुंबई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6.1 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। जापानी ब्रोकिंग कंपनी नोमुरा के मुताबिक इसमें विस्तार की संभावना सिर्फ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दिख रही है। नोमुरा ने अनुमान जताया है कि 2020 में आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में 0.75 प्रतिशत की और कटौती कर सकता है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का ब्यौरा सार्वजनिक किए जाने के बाद नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मुद्रास्फीति को ध्यान में रखकर नीतिगत दरें तय करने के पारंपरिक तरीके को रोक दिया जाएगा। इसके स्थान पर वृद्धि पर नजर रखते हुए दरें तय की जाएंगी।

नोमुरा ने कहा कि जनवरी-मार्च में जीडीपी वृद्धि 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि अप्रैल-जून में इसमें 6.1 प्रतिशत की कमी आएगी। बाद में जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 0.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जबकि साल के अंत तक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसके 1.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संकट ने देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ाया है। इसके प्रसार को सीमित करने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) लागू किया गया है। इससे देशभर में आर्थिक गतिविधियों पर लगभग विराम लग गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement