नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बताया कि 13 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.07 अरब डॉलर बढ़कर 454.492 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.342 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 453.422 अरब डॉलर पर पहुंचा था।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान समग्र मुद्रा भंडार के प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि होने से मुद्रा भंडार का आकार बढ़ा है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा आस्तियों का मूल्य 1.163 अरब डॉलर बढ़कर 422.422 अरब डॉलर हो गया।
डॉलर मे व्यक्त किए जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों पर विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्राओं यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी प्रभाव पड़ता है। आरबीआई ने बताया कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 11 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.968 अरब डॉलर हो गया।
सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार का मूल्य भी 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.444 अरब डॉलर हो गया। इसी प्रकार आईएमएफ के पास देश के आरक्षित मुद्रा भंडार का मूल्य भी 1.4 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 3.658 अरब डॉलर पर पहुंच गया।