India’s Forex reserves fall by USD 2.986 bn to USD 579.285 bn
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 26 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 2.986 अरब डॉलर घटकर 579.285 अरब डॉलर रह गया। इसके पूर्व, 19 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 23.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 582.271 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था।
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने 29 जनवरी, 2021 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 590.185 डॉलर के स्तर को छुआ था। 26 मार्च, 2021 को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति (FCA) में आई गिरावट की वजह से कुल मुद्रा भंडार में कमी आई है। विदेशी मुद्रा संपत्ति समग्र मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा है।
आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति 3.226 अरब डॉलर घटकर 537.953 अरब डॉलर रह गई है। डॉलर में व्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति पर विदेशी मुद्रा भंडार में रखी गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन की कीमतों में आने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है।
आरबीआई ने बताया कि समीक्षाधीन सप्ता के दौरान देश का स्वर्ण भंडार (gold reserves) का मूल्य भी 27.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.907 अरब डॉलर हो गया है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ देश का विशेष आहरण अधिकार का मूल्य भी 90 लाख डॉलर घ्ज्ञटकर 1.49 अरब डॉलर रह गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास देश की भंडार स्थिति 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.935 अरब डॉलर बची है।
लाभ के साथ हुई नए वित्त वर्ष की शुरुआत, पहले ही दिन हुआ 2.95 लाख करोड़ रुपये का फायदा
पाकिस्तान ने मारी पलटी, इमरान खान सरकार ने भारत को लेकर पलटा अपना फैसला
GST को लेकर आई बड़ी खबर, सुनकर हो जाएंगे सब खुश
छठी बार यहां घटे RT-PCR टेस्ट के रेट, जानिए अब कितना देना होगा शुल्क





































