Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, पहुंचा 424.867 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, पहुंचा 424.867 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 50.36 करोड़ डॉलर बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 424.864 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा ऐसा हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि दर्ज की गई है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: April 13, 2018 19:30 IST
dollar- India TV Paisa

dollar

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 50.36 करोड़ डॉलर बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 424.864 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा ऐसा हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि दर्ज की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी मुद्रा आस्तियों में बढ़ोतरी के चलते आलोच्य सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। इससे पूर्व सप्ताह में मुद्रा भंडार 1.828 अरब डॉलर बढ़कर 424.366 अरब डॉलर हो गया था। विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार आठ सितंबर 2017 को 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था। तब से इसमें उतार-चढ़ाव जारी है। 

आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां, जिनका ओवरऑल मुद्रा भंडार में प्रमुख हिस्‍सा है, 65.77 करोड़ डॉलर बढ़कर 399.776 अरब डॉलर हो गईं। अमेरिकी डॉलर में व्‍यक्‍त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में शामिल गैर-डॉलर मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर भी मुद्रा भंडार पर पड़ता है।

केंद्रीय बैंक ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से स्थिर रहने के बाद 6 अप्रैल को समाप्‍त सप्‍ताह में देश का स्वर्ण भंडार 13.07 करोड़ डॉलर घटकर 21.484 अरब डॉलर रह गया। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार भी आलोच्य सप्ताह में एक करोड़ डॉलर घटकर 1.534 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ के साथ देश का भंडार भी 1.34 करोड़ डॉलर घटकर 2;070 अरब डॉलर रह गया।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement