Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश का कॉफी निर्यात 2019 के पहले दो महीने में 13 प्रतिशत बढ़ा, 48330 टन कॉफी गई देश से बाहर

देश का कॉफी निर्यात 2019 के पहले दो महीने में 13 प्रतिशत बढ़ा, 48330 टन कॉफी गई देश से बाहर

भारत रोबस्टा तथा अरेबिका किस्मों के अलावा इंस्टैंट कॉफी का निर्यात करता है। बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार रोबस्टा कॉफी का निर्यात इस साल जनवरी-फरवरी में 28.42 प्रतिशत बढ़कर 34,090 टन रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 04, 2019 20:58 IST
coffee export- India TV Paisa
Photo:COFFEE EXPORT

coffee export

नई दिल्ली। देश से कॉफी निर्यात इस साल जनवरी-फरवरी में 13.26 प्रतिशत बढ़कर 48,330 टन रहा। भारत एशिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक तथा निर्यातक हैं। कॉफी बोर्ड ने यह जानकारी दी। देश ने पिछले साल इसी अवधि में 42,670 रुपए मूल्य की कॉफी का निर्यात किया था। 

भारत रोबस्टा तथा अरेबिका किस्मों के अलावा इंस्टैंट कॉफी का निर्यात करता है। बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार रोबस्टा कॉफी का निर्यात इस साल जनवरी-फरवरी में 28.42 प्रतिशत बढ़कर 34,090 टन रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 26,545 टन था। 

इसी प्रकार, अरेबिका कॉफी का निर्यात आलोच्य अवधि में 14.39 प्रतिशत बढ़कर 11,156 टन रहा, जो इससे पूर्व वर्ष की जनवरी-फरवरी में 9,752 टन था। काफी पुनर्निर्यात भी इस साल के पहले दो महीनों में 13,392 टन रहा, जो इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 11,516 टन था। 

हालांकि इंस्टैन्ट कॉफी का निर्यात आलोच्य अवधि में घटकर 3,047 टन रहा, जो एक साल पहले 2018 के जनवरी-फरवरी महीने में 5,704 टन था। इस दौरान भारतीय कॉफी के लिए इटली, जर्मनी और रूस सबसे बड़े निर्यातक गंतव्य रहे। देश में कॉफी उत्पादन 2018-19 के फसल वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) में 3,19,500 टन रहा, जो इससे पूर्व फसल वर्ष में 3,16,000 टन था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement