Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मई में देश का कोयला आयात 20 प्रतिशत बढ़कर 1.99 करोड़ टन पर: एमजंक्शन

मई में देश का कोयला आयात 20 प्रतिशत बढ़कर 1.99 करोड़ टन पर: एमजंक्शन

चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में देश का कोयला आयात 25.4 प्रतिशत बढ़कर 4.21 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.36 करोड़ टन था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 11, 2021 12:51 IST
मई में देश का कोयला...- India TV Paisa
Photo:PTI

मई में देश का कोयला आयात 20 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। देश का कोयला आयात मई में 20.4 प्रतिशत बढ़कर 1.99 करोड़ टन पर पहुंच गया। एमजंक्शन सर्विसेज के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पिछले साल मई में भारत का कोयला आयात 1.65 करोड़ टन रहा था। एमजंक्शन सर्विसेज ने कहा, ‘‘मई, 2021 में भारत का कोयला और कोक आयात पिछले साल के समान महीने से 20.4 प्रतिशत बढ़ा है। मई, 2021 में आयात 1.99 करोड़ टन रहा है, जो इससे पिछले साल समान महीने में 1.65 करोड़ टन था।’’ 

एमजंक्शन सर्विसेज ने कहा कि कमजोर मांग तथा ऊंचे ढुलाई भाड़े की वजह से मानसून सीजन में कोयले का आयात सुस्त रहने की संभावना है। चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में देश का कोयला आयात 25.4 प्रतिशत बढ़कर 4.21 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.36 करोड़ टन था। मई में कुल आयात में नॉन-कोकिंग कोयले का हिस्सा 1.36 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल समान महीने में 1.05 करोड़ टन था। वहीं इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 44.1 लाख टन पर पहुंच गया, जो मई, 2020 में 31.8 लाख टन था। अप्रैल-मई में नॉन-कोकिंग कोयले का आयात 2.89 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.28 करोड़ टन था। इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात 91.5 लाख टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दो माह में 64.1 लाख टन रहा था। एमजंक्शन सर्विसेज लि.के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा, ‘‘ऊंची कीमतों तथा घरेलू बाजार में बेहतर उपलब्धता की वजह से मई में माह-दर-माह आधार पर कोयले का आयात घटा है। मानसून सीजन में कमजोर मांग, ऊंचे दाम तथा ढुलाई भाड़ा बढ़ने की वजह से आयात सुस्त रहेगा।’’ एमजंकशन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उद्यम है। यह एक बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी है जो कोयले पर शोध रपट भी प्रकाशित करती है। 

यह भी पढ़ें: ICICI Bank: एटीएम से कैश निकालने पर बढ़ी फीस, जानिये कितना बढ़ेगा जेब पर बोझ

यह भी पढ़ें: एक साल में यहां 1 लाख रुपये बने 9 लाख रुपये, जानिये कहां मिला इतना फायदा

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement