Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत और रूस मुक्त व्यापार समझौता एवं द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने पर करेंगे बात

भारत और रूस मुक्त व्यापार समझौता एवं द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने पर करेंगे बात

भारत और रूस के बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही यूरेशियाई आर्थिक संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत करने की उम्मीद है।

Manish Mishra
Published : March 15, 2017 14:22 IST
भारत और रूस मुक्त व्यापार समझौता एवं द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने पर करेंगे बात
भारत और रूस मुक्त व्यापार समझौता एवं द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने पर करेंगे बात

चेन्नई। भारत और रूस के व्यापार मंत्रियों के बीच कल यहां एक बैठक के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही यूरेशियाई आर्थिक संघ के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर करने के खाके पर बातचीत करने की उम्मीद है।

यूरेशियाई आर्थिक संघ में रूस के अलावा बेलारूस, कजाकिस्तान, आरमेनिया और किर्गिस्तान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Uber ने लॉन्च किया रियल टाइम ID चेक फीचर, पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए अब ड्राइवर का सेल्‍फी भेजना होगा जरूरी

  • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके रूसी समकक्ष डेनिस मैनतुरोव यहां अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो आईईएसएस का उद्घाटन करने के बाद भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करेंगे।
  • सूत्रों के अनुसार दोनों मंत्री भारत और यूरेशियाई आर्थिक संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए एक संयुक्त अध्ययन दल द्वारा तैयार की गई उपयोगिता रपट पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला भारी ट्रांजेक्शन शुल्क पूरी तरह हो जाएगा खत्म, सरकार जल्द ले सकती है फैसला

  • दोनों देश प्रस्तावित समझौते के कारकों पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक समयसीमा भी निर्धारित कर सकते हैं।
  • इसके अलावा दोनों देशों के बीच कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, डेरी उत्पाद इत्यादि बाजारों में द्विपक्षीय व्यापार के मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement