Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत चार पायदान चढ़कर 44वें स्थान पर, चीन है इस पोजीशन पर

विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत चार पायदान चढ़कर 44वें स्थान पर, चीन है इस पोजीशन पर

दुनिया में डिजिटल प्रतिस्पर्धा के मामले में भारत चार पायदान उछलकर 44वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने डिजिटल प्रौद्योगिकी की खोज और उसे अपनाने के लिए ज्ञान और भविष्य की तैयारियों के मामले में सुधार दर्ज किया है।

Written by: India TV Business Desk
Published : September 27, 2019 10:46 IST
India rises 4 places to 44th rank in world digital competitiveness rankings

India rises 4 places to 44th rank in world digital competitiveness rankings

नयी दिल्ली। दुनिया में डिजिटल प्रतिस्पर्धा के मामले में भारत चार पायदान उछलकर 44वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने डिजिटल प्रौद्योगिकी की खोज और उसे अपनाने के लिए ज्ञान और भविष्य की तैयारियों के मामले में सुधार दर्ज किया है। एक वैश्विक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। 

आईएमडी की विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैकिंग 2019 के अनुसार, भारत 2018 में 48वें स्थान से आगे बढ़कर 2019 में 44वें पायदान पर पहुंच गया है। देश ने सभी कारकों- ज्ञान, प्रौद्योगिकी और भविष्य की तैयारी के मामले में सुधार दर्ज किया है। इस सूची में अमेरिका पहले पायदान पर है। वह डिजिटल रूप से दुनिया की सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है। इसके बाद दूसरे स्थान पर सिंगापुर, तीसरे पर स्वीडन, चौथे पर डेनमार्क, पांचवें पर स्विट्जरलैंड है। 

शीर्ष दस डिजिटल प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं में नीदरलैंड (6), फिनलैंड (7), हांगकांग (8), नॉर्वे (9वें) और कोरिया गणराज्य (10वें) स्थान पर शामिल है। रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग चीन ने लगाई है, वह 30वें से 22वें पायदान पर पहुंच गया है। इसके बाद इंडोनेशिया 62 से 56वें स्थान पर पहुंचा है। कई एशियाई देशों ने भी सूची में बढ़त हासिल की है। हांगकांग एसएआर आठवें, कोरिया गणराज्य 10वें स्थान पर रहा है। ताइवान और चीन भी आगे बढ़कर 13वें और 22वें पायदान पर रहे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement