Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में 2020 के दौरान आया 64 अरब डॉलर का FDI, विदेशी निवेश हासिल करने वाला बना दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश

भारत में 2020 के दौरान आया 64 अरब डॉलर का FDI, विदेशी निवेश हासिल करने वाला बना दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश

विकासशील एशिया में एफडीआई प्रवाह 2020 में 4 प्रतिशत बढ़कर 535 अरब डॉलर रहा। चीन में एफडीआई प्रवाह इस दौरान 6 प्रतिशत बढ़कर 149 अरब डॉलर रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 21, 2021 12:01 IST
India receives 64 bln dollar FDI in 2020, fifth largest recipient of inflows in world
Photo:REAUTERS

India receives 64 bln dollar FDI in 2020, fifth largest recipient of inflows in world

नई दिल्‍ली। वर्ष 2020 के दौरान भारत में 64 अरब डॉलर का प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल किया है और इसके साथ ही विदेशी निवेश हासिल करने वाला यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश बन गया है। सोमवार को यूएन द्वारा जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश की समग्र आर्थिक गतिविधियों को बुरी तरह से प्रभावित किया लेकिन इसके मजबूत फंडामेंटल्‍स ने मध्‍यम अवधि के लिए उम्‍मीद की किरण को बनाए रखा है। यूएन कॉन्‍फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट द्वारा जारी वर्ल्‍ड इनवेस्‍टमेंट रिपोर्ट 2021 में कहा गया है कि महामारी की वजह से वैश्विक एफडीआई प्रवाह बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यह 2020 में 35 प्रतिशत गिरकर 1 लाख करोड़ डॉलर रह गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1.5 लाख करोड़ डॉलर था।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि दुनिया भर में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन ने मौजूदा निवेश परियोजनाओं को धीमा कर दिया और मंदी की आशंका के चलते बहुराष्ट्रीय उद्यमों को नई परियोजनाओं का फिर से आंकलन करने को मजबूर किया। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में एफडीआई 2020 में 27 प्रतिशत बढ़कर 64 अरब अमरीकी डॉलर हो गया, जो 2019 में 51 अरब अमरीकी डॉलर था। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) उद्योग में अधिग्रहण से भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा एफडीआई प्राप्तकर्ता बन गया। महामारी ने दुनियाभर में डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और सर्विस की मांग को बढ़ावा दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि साउथ एशिया में एफडीआई 20 प्रतिशत बढ़कर 71 अरब डॉलर रहा। बड़े सौदों में फेसबुक की सब्सिडियरी झाड़ू द्वारा जियो प्‍लेटफॉर्म में 5.7 अरब डॉलर के निवेश से हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण शामिल है। एफडीआई आउटफ्लो के मामले में दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से भारत का स्‍थान 18वां है। 2020 में भारत से 12 अरब डॉलर का एफडीआई बाहर निकला, जो 2019 में 13 अरब डॉलर था। विकासशील एशिया में एफडीआई प्रवाह 2020 में 4 प्रतिशत बढ़कर 535 अरब डॉलर रहा। चीन में एफडीआई प्रवाह इस दौरान 6 प्रतिशत बढ़कर 149 अरब डॉलर रहा।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल के बाद डीजल भी हुआ 100 के पार, जानें पूरे देश में आज क्‍या है रेट

यह भी पढ़ें: 22 और 24 जून होंगे बहुत खास, इस दिन भारत में लॉन्‍च होंगे ये दो नए स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें: मुफ्त बिजली के साथ यहां मिल रहा है ऑफ‍िस बनाने के लिए स्‍थान, सरकार की पेशकश

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का दावा, उसके प्रयासों से देश की जनता को मिली ये राहत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement