नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में 13400 करोड़ रुपए के घोटाले के बाद मार्च तिमाही के नतीजों में 13000 करोड़ रुपए से ज्यादा के घाटे ने बैंक की रेटिंग को बिगाड़ा है। रेटिंग एजेंसियों ने PNB की रेटिंग को घटाना शुरू कर दिया है। शनिवार को बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक India Ratings ने बैंक के बॉन्ड्स की रेटिंग को घटा दिया है।
PNB के मुताबिक 4500 करोड़ रुपए के Basel III Complaint Tier II Bonds की रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ किया गया है, 2000 करोड़ रुपए के Senior Infrastructure Bonds की रेटिंग को भी AAA से घटाकर AA+ किया गया है, इसके अलावा 6750 करोड़ रुपए के BASEL III Complaint Additional Tier I Bonds की रेटिंग को AA+ से घटाकर A+ किया गया है।