Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश की जीडीपी वृद्धि दर 2019-20 में रहेगी 6.7 प्रतिशत, इंडिया रेटिंग्स ने जताया अनुमान

देश की जीडीपी वृद्धि दर 2019-20 में रहेगी 6.7 प्रतिशत, इंडिया रेटिंग्स ने जताया अनुमान

खपत मांग में नरमी, मानसून में देरी, विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि में गिरावट से चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने से भी निर्यात प्रभावित होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 28, 2019 17:50 IST
India Ratings cut GDP forecast to 6.7 pc for FY'20- India TV Paisa
Photo:INDIA RATINGS

India Ratings cut GDP forecast to 6.7 pc for FY'20

मुंबई। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने देश की जीडीपी वृद्धि की दर चालू वित्त वर्ष में गिरकर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। मांग में कमी, कमजोर मानसून और विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर में नरमी इसकी मुख्य वजह रही। रेटिंग एजेंसी ने पहले जीडीपी वृद्धि दर के 7.3 प्रतिशत पर रहने की उम्मीद जताई थी।

इंडिया रेटिंग्स ने रिपोर्ट में कहा कि हमने 2019-20 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर को 7.3 प्रतिशत से घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है। यह छह साल का निम्नतम स्तर है।

इसमें कहा गया है कि खपत मांग में नरमी, मानसून में देरी, विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि में गिरावट, समयबद्ध तरीके से मामलों को सुलझाने में दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता सहिंता के नाकाम रहने से चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने से भी निर्यात प्रभावित होगा।

भारत की जीडीपी वृद्धि दर अप्रैल-जून में रहेगी 6 प्रतिशत

फ‍िक्‍की ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6 प्रतिशत रहेगी। अप्रैल-जून 2018-19 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रही थी। ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि पहली तिमाही के आंकड़ों को सांख्यिकी कार्यालय द्वारा अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement