Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जुलाई में भारत ने खरीदा 6.8 टन सोना, WGC ने अपनी रिपोर्ट में दी जानकारी

जुलाई में भारत ने खरीदा 6.8 टन सोना, WGC ने अपनी रिपोर्ट में दी जानकारी

रिजर्व बैंक के बाद अब वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि जुलाई के दौरान भारत ने 6.8 टन सोने की खरीद की है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: September 10, 2018 14:14 IST
India purchased 6.8 tons of Gold in July claims WGC report- India TV Paisa

India purchased 6.8 tons of Gold in July claims WGC report

नई दिल्ली। करीब 9 साल के बाद भारत एक बार फिर से सोना खरीद बढ़ा रहा है, भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने जारी की अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2017-18 के दौरान भारत ने 8.46 टन सोने की खरीद की है। रिजर्व बैंक के बाद अब वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि जुलाई के दौरान भारत ने 6.8 टन सोने की खरीद की है। भारत ने नवंबर 2009 में लंबे अंतराल के बाद 200 टन सोने की खरीद की थी और उस खरीद के बाद लंबे समय तक दोबारा खरीद नहीं हो पायी थी, लेकिन अब फिर से सोने की खरीद शुरू होने लगी है।

WGC की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सोने का आधिकारिक भंडार बढ़कर 573.1 टन हो गया है, और सोने का आधिकारिक रिजर्व रखने के मामले में दुनियाभर में भारत 11वें स्थान पर है।

WGC के मुताबिक दुनियाभर में सोने का सबसे बड़ा आधिकारिक भंडार अमेरिका के पास है, अमेरिका के पास कुल 8133.5 टन सोना है, दूसरे नंबर पर 3369.9 टन सोने के साथ जर्मनी, तीसरे पर 2814 टन सोने के साथ अंतरराष्ट्रीय मुत्रा कोष, चौथे पर 2451 टन सोने के साथ इटली, पांचवें पर 2436 टन सोने के साथ फ्रांस और छठे पर 1970.1 टन सोने के साथ रूस है। पिछले कुछ सालों से रूस अपनी सोने की खरीद को लगातार बढ़ा रहा है। रूस के पास जितना सोना है उसमें से 1547 टन की खरीद उसने जनवरी 2002 के बाद की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement