नई दिल्ली। कोविड-19 की मार से पिछले वित्त वर्ष के दौरान देश के औषधि निर्यात पर असर पड़ा है। बीते वित्त वर्ष 2019-20 में फार्मा निर्यात 20.58 अरब डॉलर रहा, जबकि इसका लक्ष्य 22 अरब डॉलर का रखा गया था। वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाली औषधि निर्यात संवर्द्धन परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसके बावजूद बीते वित्त वर्ष में फार्मा निर्यात 2018-19 की तुलना में 7.57 प्रतिशत अधिक रहा है। परिषद ने कहा कि औषधि निर्यात की दृष्टि से 2019-20 की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहली तीन तिमाहियों के दौरान निर्यात कुल मिलाकर 11.5 प्रतिशत बढ़ा। लेकिन उसके बाद फरवरी में निर्यात की वृद्धि दर घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई और मार्च में इसमें 23.24 प्रतिशत की गिरावट रही। इससे चौथी तिमाही में निर्यात में 2.97 प्रतिशत की गिरावट आई।
परिषद ने कहा कि पहली तीन तिमाहियों के दौरान निर्यात के बेहतर रुख और अमेरिका में कीमतों में स्थिरता के मद्देनजर बीते वित्त वर्ष में फार्मा निर्यात का लक्ष्य 22 अरब डॉलर का रखा गया था। लेकिन कोविड-19 महामारी फैलने की वजह से फार्मा निर्यात लक्ष्य से पीछे रह गया।