Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ग्‍लोबल रिटेल डेवलपमेंट इंडेक्‍स के मोर्चे पर भारत ने चीन को पछ़ाड़ा, 30 विकासशील देशों की सूची में भारत शीर्ष पर

ग्‍लोबल रिटेल डेवलपमेंट इंडेक्‍स के मोर्चे पर भारत ने चीन को पछ़ाड़ा, 30 विकासशील देशों की सूची में भारत शीर्ष पर

कारोबारी सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों की सूची में चीन को पीछे छोड़कर भारत शीर्ष पर पहुंच गया है।

Manish Mishra
Published : June 05, 2017 16:29 IST
ग्‍लोबल रिटेल डेवलपमेंट इंडेक्‍स के मोर्चे पर भारत ने चीन को पछ़ाड़ा, 30 विकासशील देशों की सूची में भारत शीर्ष पर
ग्‍लोबल रिटेल डेवलपमेंट इंडेक्‍स के मोर्चे पर भारत ने चीन को पछ़ाड़ा, 30 विकासशील देशों की सूची में भारत शीर्ष पर

सिंगापुर। कारोबारी सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों की सूची में चीन को पीछे छोड़कर भारत शीर्ष पर पहुंच गया है। 2017 के ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट इंडेक्स (GRDI) ने अपने 16वें संस्करण में शीर्ष 30 विकासशील देशें को वैश्विक स्तर पर खुदरा निवेश और 25 वृहद आर्थिक एवं खुदरा क्षेत्र से जुड़े मामले पर असर डालने वाले कारकों के आधार पर रैंकिंग दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के GRDI सूची में शीर्ष पर पहुंचने की वजह उसकी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, FDI नियमों में ढील और खपत में तेजी है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्‍ड बैंक ने माना भारत है दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था, 2017 में 7.2 प्रतिशत रहेगी जीडीपी ग्रोथ

GRDI द एज ऑफ फोकस में चीन को दूसरा स्थान दिया गया है। धीमी आर्थिक वृद्धि के बावजूद बाजार के आकार और खुदरा बाजार में लगातार विकास की वजह से चीन खुदरा निवेश के लिए सबसे आकर्षक बाजार बना हुआ है। प्रबंधन सलाहकार कंपनी एटी कीर्ने ने बयान में कहा है कि यह अध्ययन इस दृष्टि से खास है कि क्‍योंकि कि इसमें न केवल उन बाजारों का शामिल किया गया है जो आज आकर्षक हैं, बल्कि भविष्य में संभावनाओं वाले बाजारों को भी स्थान दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मई में सर्विसेज PMI ग्रोथ चार महीने के शीर्ष स्‍तर पर पहुंचा, ज्‍यादा ऑर्डर्स के कारण अधिक लोगों को मिली नौकरियां

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का खुदरा बाजार सालाना 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। पिछले साल कुल बिक्री 1,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। 2020 तक बाजार का आकार दोगुना होने की उम्मीद है। परामर्शक कंपनी ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण और बढ़ते मध्यम वर्ग तथा उंची आमदनी के स्तर की वजह से देश में उपभोग बढ़ रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement