Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत में मिलेंगी सबसे ज्‍यादा नौकरियां, अन्‍य देशों में रुझान हैं काफी कमजोर

अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत में मिलेंगी सबसे ज्‍यादा नौकरियां, अन्‍य देशों में रुझान हैं काफी कमजोर

भारत अगले तीन माह के दौरान नौकरियों की योजना को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदों वाला देश है। भारतीय नियोक्ता कुछ अधिक सतर्क दिखते हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated on: September 13, 2016 16:43 IST
भारत में अक्‍टूबर-दिसंबर के दौरान नई नौकरियों की सबसे ज्‍यादा उम्‍मीद, अन्‍य देशों का रुझान कमजोर- India TV Paisa
भारत में अक्‍टूबर-दिसंबर के दौरान नई नौकरियों की सबसे ज्‍यादा उम्‍मीद, अन्‍य देशों का रुझान कमजोर

नई दिल्ली। भारत अगले तीन माह के दौरान नौकरियों की योजना को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदों वाला देश है। एक सर्वेक्षण में हालांकि, कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती तथा आईटी क्षेत्र में ऑटोमेशन के प्रभाव की वजह से भारतीय नियोक्ता कुछ अधिक सतर्क दिखते हैं।

त्रैमासिक मैनपावर रोजगार परिदृश्य सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत, जापान तथा ताइवान की कंपनियां में नौकरियों को लेकर मजबूत विश्वास हैं। वहीं ब्राजील, बेल्जियम, फिनलैंड, इटली तथा स्विट्जरलैंड में नौकरियों की योजना काफी कमजोर है।

यह भी पढ़े: त्योहारी सीजन से पहले अस्थाई भर्तियां करेगी फ्लिपकार्ट, 10 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी

अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत का शुद्ध रोजगार परिदृश्य 31 प्रतिशत रहा, जो सर्वे में शामिल 43 देशों में सबसे अधिक है। मैनपावरग्रुप इंडिया के समूह प्रबंध निदेशक ए जी राव ने कहा, नौकरियों के परिदृश्य से भारतीय नियोक्ताओं में कुछ सतर्कता का संकेत मिलता है। भारतीय कंपनियों के सामने मौजूदा वैश्विक सुस्ती तथा आईटी क्षेत्र में चल रहे ऑटोमेशन के लिए प्रतिभाओं की कमी की समस्या है।

राव ने कहा कि उच्च कौशल वाले रोजगार की मांग बढ़ेगी, क्‍योंकि ऑटोमेशन की वजह से नए पद भी सृजित होंगे। हालांकि, सरकार का ध्यान पूरी तरह से रोजगार सृजन तथा यह सुनिश्चित करने पर है कि भारत को विनिर्माण हब बनाया जा सके। सर्वेक्षण में देशभर में 5,089 नियोक्ताओं की राय ली गई। सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि आगामी तिमाही में नियोक्ता सभी सात उद्योग क्षेत्र में रोजगार वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement