Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 4G को भारत आने में लग गए पांच साल, लेकिल अब 5G मिलने में नहीं होगी देरी

4G को भारत आने में लग गए पांच साल, लेकिल अब 5G मिलने में नहीं होगी देरी

भारत को शेष दुनिया के साथ 5G मिलने की संभावना है। दूरसंचार सचिव जेएस दीपक ने यहां कहा कि इस बात की संभावना है कि देश को 5जी शेष दुनिया के साथ मिले।

Dharmender Chaudhary
Updated : September 07, 2016 19:06 IST
Digital Innovations: 4G को भारत आने में लग गए पांच साल, लेकिल अब 5G मिलने में नहीं होगी देरी
Digital Innovations: 4G को भारत आने में लग गए पांच साल, लेकिल अब 5G मिलने में नहीं होगी देरी

बेंगलुरु। भारत को अमेरिका और यूरोप सहित शेष दुनिया के साथ 5G मिलने की संभावना है। दूरसंचार सचिव जेएस दीपक ने यहां कहा कि हम इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में इस बात की संभावना है कि देश को 5जी शेष दुनिया के साथ मिले। दीपक ने कहा, हमें 2जी शेष दुनिया से 25 साल बाद मिला। इसी तरह हमें 3जी उस समय मिला, जबकि एक दशक पहले यह अमेरिका और यूरोप पहुंच चुका है। इसी तरह 4जी उसे वैश्विक रूप से पेश किए जाने के पांच बरस बाद हमारे पास पहुंचा। 5जी के मामले में ऐसी संभावना है कि यह हमें शेष दुनिया के साथ ही मिलेगा।

उन्‍होंने कहा कि 5जी की शुरुआत शेष दुनिया और भारत में साथ-साथ हो सकती है। इससे हमें पहले से चल रहे अंतर को पाटने में मदद मिलेगी। ऐसा भी संभव है कि भारत एक कदम आगे बढ़ते हुए कुछ क्षेत्रों में अग्रणी स्थान हासिल करे, क्‍योंकि हम कनेक्‍टेड उपकरणों तथा मशीनों के साथ आईओटी में प्रवेश कर रहे हैं। दीपक ने पहली आईओटी इंडिया कांग्रेस के उद्घाटन के बाद ये बातें कहीं। उन्‍होंने कहा कि आईओटी से अगले पांच-छह साल में कनेक्‍टेड उपकरणों की संख्या 50 अरब हो जाएगी। इससे भारत को कम से कम 15 अरब डॉलर के कारोबारी अवसर मिलेंगे। इस सम्मेलन में केंद्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रिकॉर्ड किए वीडियो संदेश में कहा कि आईओटी इसलिए महत्वपूर्ण है क्‍योंकि कनेक्‍टेड उपकरण आज समय की जरूरत हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement