Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GoodNews: 5 साल में धनकुबेरों की संख्‍या भारत में 63% बढ़कर हो जाएगी 11198, भारत बन सकता है एशिया की सुपरपावर

GoodNews: 5 साल में धनकुबेरों की संख्‍या भारत में 63% बढ़कर हो जाएगी 11198, भारत बन सकता है एशिया की सुपरपावर

नाइट फ्रैंक की वेल्थ रिपोर्ट-2021 (Wealth Report 2021) के अनुसार, दुनिया भर के यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या 2020-25 के बीच 27 प्रतिशत बढ़कर 6,63,483 होने की उम्मीद है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 25, 2021 11:20 IST
India may become Asian superpower, ultra-high networth individuals to rise 11,198 in 5 years in Indi
Photo:INDIA TV

India may become Asian superpower, ultra-high networth individuals to rise 11,198 in 5 years in India

 नई दिल्ली। भारत में अति धनवानों (ultra-high networth individuals: UHNWIs) की संख्या अगले पांच साल के दौरान 63 प्रतिशत बढ़कर 11,198 पर पहुंच जाने का अनुमान है। यह दुनिया में दूसरी सबसे तेज वृद्धि होगी। संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। अति धनवान में वे लोग गिने जाते हैं जिनकी संपत्ति  तीन करोड़ डॉलर या उससे अधिक है।

नाइट फ्रैंक की वेल्थ रिपोर्ट-2021 (Wealth Report 2021) के अनुसार, दुनिया भर के यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या 2020-25 के बीच 27 प्रतिशत बढ़कर 6,63,483 होने की उम्मीद है। अभी वैश्विक स्तर पर इनकी संख्या 5,21,653 है। इनमें से 6,884 अति धनाढ्य भारत में हैं।

नाइट फ्रैंक ने बयान में कहा कि 2025 तक भारत में अत्यधिक अमीरों की संख्या में 63 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अरबपतियों की संख्या 2025 तक 43 प्रतिशत बढ़कर 162 पर पहुंचने का अनुमान है। 2020 में यह संख्या 113 थी। यह वैश्विक वृद्धि के 24 प्रतिशत और एशिया के 38 प्रतिशत के औसत से अधिक है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि एशिया में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या में सबसे अधिक 39 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा अमीर लोगों की संख्या में बढ़ोतरी इंडोनेशिया (67 प्रतिशत) और उसके बाद भारत (63 प्रतिशत) में होगी।

यह भी पढ़ें: LPG तीसरी बार हुई महंगी, फरवरी में 75 रुपये बढ़ी कीमतें

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल का कहना है कि महामारी के बाद आर्थिक गतिविधियां नए स्‍तर पर जा रही हैं, ऐसे में भारत अगले कुछ साल के दौरान 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले क्लब में अपनी जगह बना सकता है। भारत अपनी आर्थिक तरक्की के दम पर एशिया की सुपरपावर बन सकता है। बैजल ने कहा कि आर्थिक अवसरों की मदद से संपत्ति निर्माण के आकर्षक मौके मिलेंगे जिसकी सहायता से भारत में अमीरों के क्लब में नए लोगों का प्रवेश होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मुंबई में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या सबसे अधिक 920 होगी। उसके बाद 375 के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर रहेगी। बेंगलुरु में 238 अत्यधिक अमीरों का घर होगा।

यह भी पढ़ें: PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा होगा घर का सपना, मोबाइल फोन से ऐसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें: Good News: पेट्रोल-डीजल की कीमत हो सकती है आधी! सरकार उठाएगी ये कदम?

यह भी पढ़ें: SBI customers के लिए सुनहरा मौका, State Bank of India की इस योजना में हर माह 1000 रुपये जमा कर पाएं 1.59 लाख रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement