Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी और जीएसटी से भारत की विकास दर घटेगी लेकिन 7 फीसदी से नीचे नहीं जाएगी : विश्व बैंक

नोटबंदी और जीएसटी से भारत की विकास दर घटेगी लेकिन 7 फीसदी से नीचे नहीं जाएगी : विश्व बैंक

भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर बनी चिंताओं के बीच विश्व बैंक ने उसकी सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी वृद्धि दर कम रहने का अनुमान जताया है।

Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: October 11, 2017 12:10 IST
नोटबंदी और जीएसटी से भारत की विकास दर घटेगी लेकिन 7 फीसदी से नीचे नहीं जाएगी : विश्व बैंक- India TV Paisa
नोटबंदी और जीएसटी से भारत की विकास दर घटेगी लेकिन 7 फीसदी से नीचे नहीं जाएगी : विश्व बैंक

वाशिंगटन भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर बनी चिंताओं के बीच विश्व बैंक ने उसकी सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी वृद्धि दर कम रहने का अनुमान जताया है। नोटबंदी और माल एवं सेवाकर जीएसटी को प्रमुख कारण बताते हुए उसने 2017 में भारत की वृद्धि दर 7 फीसदी रहने की बात कही है जो 2015 में यह 8.6 फीसदी थी। विश्व बैंक ने यह चेतावनी भी दी है कि अंदरुनी व्यवधानों से निजी निवेश के कम होने की संभावना है जो देश की वृद्धि क्षमताओं को प्रभावित कर नीचे की ओर ले जाएगा।

कल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी 2017 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया था। यह उसके पूर्व के दो अनुमानों से 0.5 फीसदी कम है। जबकि चीन के लिए उसने 6.8 फीसदी की वृद्धि दर का अनुमान जताया है।

अपनी द्विवार्षिक दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस रिपोर्ट में विश्व बैंक ने कहा है कि नोटबंदी से पैदा हुए व्यवधान और जीएसटी को लेकर बनी अनिश्चिताओं के चलते भारत की आर्थिक वृद्धि की गति प्रभावित हुई है। परिणामस्वरुप, भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2017 में 7 फीसदी रहने का अनुमान है जो 2015 में 8.6 फीसदी थी। सार्वजनिक व्यय और निजी निवेश के बीच संतुलन स्थापित करने वाली स्पष्ट नीतियों से 2018 तक यह वृद्धि दर बढ़कर 7.3 फीसदी हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement