नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था में आने वाली तिमाहियों में स्थिति में सुधार होगा जिससे चालू वित्त वर्ष के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ 6.9 फीसदी रहने का अनुमान है। फिच समूह की कंपनी बीएमआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद के नकारात्मक प्रभाव के बाद भारत की आर्थिक वृद्धि में सुधार आने की उम्मीद है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कमजोर स्थिति से सुधार एक निश्चित दायरे में रह सकता है। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में वास्तविक GDP ग्रोथ काफी सुस्त पड़कर 6.1 फीसदी रह गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है, हमारा अनुमान है कि आने वाली तिमाहियों में अर्थव्यवस्था में सुधार जारी रहेगा। हम 2017-18 में वास्तविक GDP ग्रोथ 6.9 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त कर रहे हैं।
फिच् समूह की इस कंपनी ने अपनी शोध रिपोर्ट में इस बात पर गौर किया है कि नोटबंदी के वजह से अर्थव्यवस्था पर जो नकारात्मक प्रभाव पड़ा था वह समाप्ति की ओर है। भारतीय अर्थव्यवस्था को अब सकारात्मक जनसांख्यिकीय रुझानों, बेहतर बाह्य स्थिरता और सुधारों के जारी रहने से देश के कमजोर व्यावसायिक परिवेश में सुधार आयेगा।
यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो 21 जुलाई को कर सकती है नए टैरिफ प्लान की घोषणा, 90 रुपए प्रति महीने रिचार्ज पर मिलेंगी सारी सुविधाएं
रिपोर्ट में हालांकि इस बात पर गौर किया गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की स्थिति अभी कमजोर बनी हुई है और वह गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) की समस्या से जूझा रहे हैं। इसका भारत की इकॉनोमिक ग्रोथ पर प्रभाव पड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी एशिया में इकॉनोमिक ग्रोथ के 2017 और 2018 में धीमी बने रहने का अनुमान है। चीन की अर्थव्यवस्था में जारी ढांचागत सुस्ती, जापान में कमजोर नीतियों और दक्षिण कोरिया की नीतियों में अनिश्चितता को इसकी प्रमुख वजह बताया गया। रिपोर्ट के अनुसार, व्यावसायिक परिवेश में सुधार और सकारात्मक जनसांख्यिकी के चलते इस क्षेत्र में आसियान और भारत के ही आकर्षण का केंद्र बने रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें :LPG की तरह रेल टिकट के लिए भी आएगी ‘गिव अप’ योजना, अगले महीने से सरकार देगी सब्सिडी छोड़ने का विकल्प