Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में जल्‍द आएगा 5G, जुलाई और दिसंबर के बीच होगी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी : टेलीकॉम सचिव

भारत में जल्‍द आएगा 5G, जुलाई और दिसंबर के बीच होगी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी : टेलीकॉम सचिव

टेलीकॉम सचिव जेएस दीपक ने कहा कि केंद्र सरकार विश्‍व के अन्‍य देशों के साथ-साथ 5G नेटवर्क अपनाने के दिशा में भी काम रही है।

Manish Mishra
Published : March 01, 2017 11:46 IST
भारत में जल्‍द आएगा 5G, जुलाई और दिसंबर के बीच होगी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी : टेलीकॉम सचिव- India TV Paisa
भारत में जल्‍द आएगा 5G, जुलाई और दिसंबर के बीच होगी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी : टेलीकॉम सचिव

बार्सिलोना। सरकार इस साल जुलाई और दिसंबर के बीच नए स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी करेगी। टेलीकॉम सचिव जेएस दीपक ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार विश्‍व के अन्‍य देशों के साथ-साथ 5G नेटवर्क अपनाने के दिशा में भी काम रही है।

तीन महीने में इससे संबंधित संबंधित नीति तैयार करने की बात चल रही है। उन्‍होंने माना कि भारत में 3G और 4G तकनीक अपनाने में अन्‍य देशों से पीछे रहा है।

यह भी पढ़ें : 5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्‍च

टेलीकॉम सचिव ने कहा

हम नए बैंड लेकर आ रहे हैं जिनका इस्‍तेमाल 5G सहित अन्‍य ऐप्लिकेशन के लिए किया जा सकता है। कुछ को 500 Mhz की भी जरूरत हो सकती है। अगर उन्‍हें इसकी जरूरत नहीं है, तब भी कोई बात नहीं, हम इसे रखेंगे।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्‍च किया 4100 mAh की बैटरी वाला Redmi 4X, कीमत 9,000 रुपए से भी कम

हर साल होगी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी

  • मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में आए टेलीकॉम सचिव जेएस दीपक ने कहा कि हम प्रत्‍येक वर्ष स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी करने पर विचार कर रहे हैं ताकि टेलीकॉम कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार योजना बना सकें।
  • अगर उन्‍हें स्‍पेक्‍ट्रम की जरूरत होती है तो वे इसे किसी और से खरीद सकते हैं या नीलामी में हिस्‍सा ले सकते हैं।
  • यह सुनिश्‍चतता के साथ-साथ नीतिगत स्थिरता भी बहाल करेगा।
  • इस साल स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी जुलाई और दिसंबर के बीच होगी और स्‍पेक्‍ट्रम की बिक्री पर सुझावों के लिए टेलीकॉम विभाग TRAI को लिखेगा।
  • TRAI सुझाव देगा कि नया स्‍पेक्‍ट्रम बैंड क्‍या होगा और इसकी कीमतें क्‍या होंगी।
  • जुलाई से पहले ही टेलीकॉम विभाग नीतिगत ढांचा तैयार करेगी कि हाई फ्रिक्‍वेंसी के साथ-साथ विभिन्‍न स्‍पेक्‍ट्रम बैंक का इस्‍तेमाल कैसे किया जाए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement