Key Highlightsग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स में भारत ने लगाई 16 पायदान की छलांगकॉम्पिटिटिव इकोनॉमी की लिस्ट में 39वें नंबर पर भारतनए लिस्ट में 122वें स्थान पर खिसका पाकिस्ताननई दिल्ली। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने कॉम्पिटिटिव इकोनॉमी की नई लिस्ट जारी की है। इसमें भारत 16 पायदान की छलांग लगाते हुए 39वें नंबर पर पहुंच गया है। दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान बुरी तरह पिछड़ते हुए 122वें स्थान पर फिसल गया है। वहीं ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स में भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।लिस्ट में कौन सा देश है किस नंबर परपाकिस्तान बुरी तरह पिछड़ते हुए 122वें स्थान पर खिसक गया।पाकिस्तान दक्षिण एशिया में आखिरी पायदान पर है।दक्षिण एशिया देशों में भारत के बाद श्रीलंका 71वें, भूटान 97वें, नेपाल 98वें और बांग्लादेश 106वें स्थान पर आया है।ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस रिपोर्ट के मुताबिक चीन 28वीं रैंक के साथ ब्रिक्स देशों में टॉप पर है।ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स में भारत का 4.52 स्कोर मिला है। वहीं पहले नंबर के देश को देखें तो 5.81 इंडेक्स स्कोर के साथ स्विट्जरलैंड ने पहले स्थान पर लगातार आठवीं बार कब्जा जमाया हुआ है। दूसरे स्थान पर सिंगापुर है और अमेरिका तीसरे स्थान पर काबिज हुए हैं। ऐसे तय की जाती है किसी देश की रैंकिंगग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स की शुरुआत 2005 में की गई थी।इस रिपोर्ट को किसी देश की सांस्थानिक, नीतिगत और अन्य कारकों का अध्ययन करते हुए उत्पादकता के मापदंड पर आंका जाता है।ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स के लिए मुख्य 12 बिंदुओं का अध्ययन किया जाता है।इनमें संस्थान, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैक्रोइकॉनमिक इन्वायरनमेंट, हेल्थ ऐंड प्राइमरी एजुकेशनहायर एजुकेशन ऐंड ट्रेनिंग, गुड्स मार्केट एफिशयंसी, लेबर मार्केट, फाइनैंशल मार्केट डिवेलपमेंटटेक्नॉलजिकल रेडीनेस, मार्केट साइज, बिजनस सॉफिस्टिकेशन और इनोवेशन जैसे पैमाने शामिल हैं।