Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुंबई-अहमदाबाद के बाद दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी, 2 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा सफर!

मुंबई-अहमदाबाद के बाद दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी, 2 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा सफर!

दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी। इसके बाद दिल्ली से वाराणसी की 782 किलोमीटर की दूरी महज दो घंटे 40 मिनट में यात्री तय कर सकेंगे।

Dharmender Chaudhary
Updated : June 20, 2016 13:56 IST
Can You Believe It? 2 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा 14 घंटे का सफर, दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी दूसरी बुलेट ट्रेन
Can You Believe It? 2 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा 14 घंटे का सफर, दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी दूसरी बुलेट ट्रेन

नई दिल्ली। मुंबई-अहमदाबाद के बाद दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी। इसके बाद दिल्ली से वाराणसी की 782 किलोमीटर की दूरी महज दो घंटे 40 मिनट में यात्री तय कर सकेंगे। अभी इस सफर के लिए अलग-अलग ट्रेनें 10 से 14 घंटे का वक्त लेती हैं। सूत्रों के मुताबिक यूपी में अगले साल चुनाव होने वाले है जिसके कारण बुलेट ट्रेन का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर आर्थिक मामलों में जापान से समझौता होने के बाद जोर-शोर से काम हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों से गुजरेगी ट्रेन

ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच ट्रेन अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर से गुजरेगी। इस योजना के पूरा हो जाने पर दिल्ली से लखनऊ के बीच 506 किलोमीटर की दूरी तय करने में महज एक घंटा 45 मिनट का समय लगेगा। वहीं दिल्ली से कोलकाता के बीच 1513 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 56 मिनट में पूरी की जा सकेगी।

तस्‍वीरों में देखिए टैल्‍गो ट्रेन को

Talgo high speed train

1 (47)IndiaTV Paisa

4 (36)IndiaTV Paisa

5 (32)IndiaTV Paisa

6 (22)IndiaTV Paisa

2 (40)IndiaTV Paisa

3 (38)IndiaTV Paisa

7 (12)IndiaTV Paisa

8 (11)IndiaTV Paisa

9 (6)IndiaTV Paisa

10 (7)IndiaTV Paisa

43 हजार करोड़ का खर्चा होने का अनुमान

सूत्रों के मुताबिक स्पेन का एक फर्म जो हाई स्पीड कॉरिडोर के बारे में अध्ययन कर रहा है ने भारतीय रेलवे बोर्ड के साथ इस बारे में चर्चा की है। फर्म की तरफ से इस बारे में अंतिम रिपोर्ट नवंबर तक सौंप दी जाएगी। दिल्ली से वाराणसी के बीच इस कॉरिडोर को बिछाने में तकरीबन 43 हजार करोड़ का खर्चा होने का अनुमान है वहीं दिल्ली से कोलकाता तक इसे बनाने में 84 हजार करोड़ का अनुमानित बजट रखने की बात कही जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement