नई दिल्ली। एक अध्ययन के मुताबिक सड़कों की खराब हालत और उन पर जगह-जगह की रुकावटों के चलते परिवहन में जो देरी और अतिरिक्त ईंधन की बर्बादी होती से उससे भारत को हर साल 21.3 अरब डॉलर का नुकसान होता है।
आईआईएम कोलकाता और भारतीय परिवहन निगम द्वारा माल ढुलाई पर केंद्रित एक अध्ययन के अनुसार, अनुमान के मुताबिक भारत को हर साल सड़क पर देरी की वजह से 6.6 अरब डॉलर और इसके कारण अतिरिक्त ईंधन उपभोग पर 14.7 अरब डॉलर खर्च करने का नुकसान उठाना पड़ता है।
अध्ययन में कहा गया है कि भारत में बहु-प्रणाली परिवहन का विस्तार सीमित ही रहा है और इसी के चलते यहां पर अधिकतर माल ढुलाई सड़क पर और बाकी रेलवे पर निर्भर है। इस रिपोर्ट को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जारी किया।
मुंबई मेट्रो वन 12 स्टेशनों पर लगाएगी सौर पैनल
मुंबई मेट्रो वन ने 11 किलोमीटर लंबे वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर के बीच अपने सभी 12 स्टेशनों के छतों पर सौर पैन लगाने की घोषणा की। साथ ही कंपनी डिपो क्षेत्र में भी सौर पैनल लगाएगी। कंपनी ने यह जानकारी दी। बयान के अनुसार सौर पैनल डिपो के चार स्थानों तथा सभी 12 स्टेशनों पर लगाए जाएंगे। इसकी कुल स्थापित क्षमता 2.3 मेगावाट होगी।
यह भी पढ़ें- सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए रखी जा रही है 6 लाख करोड़ रुपए की 900 राजमार्ग परियोजनाओं पर नजर
यह भी पढ़ें- UP, HP में 4,428 करोड़ की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी, 35,000 किलोमीटर की रेल लाइनों का होगा विद्युतीकरण