Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय कंपनियों ने जनवरी-मार्च में किए 18.53 अरब डॉलर के विलय-अधिग्रहण सौदे, पिछले साल में मुकाबले 92% की आई कमी

भारतीय कंपनियों ने जनवरी-मार्च में किए 18.53 अरब डॉलर के विलय-अधिग्रहण सौदे, पिछले साल में मुकाबले 92% की आई कमी

देश के कॉरपोरेट जगत ने मार्च में डेढ़ अरब डॉलर के विलय एवं अधिग्रहण सौदे करने की घोषणा की है। इस प्रकार 2018 की पहली तिमाही में ऐसे सौदों का कुल मूल्य 18.53 अरब डॉलर हो गया है।

Edited by: Manish Mishra
Published on: April 13, 2018 15:45 IST
Merger And Acquisition in Q1 2018- India TV Paisa

Merger And Acquisition in Q1 2018

नई दिल्ली। देश के कॉरपोरेट जगत ने मार्च में डेढ़ अरब डॉलर के विलय एवं अधिग्रहण सौदे करने की घोषणा की है। इस प्रकार 2018 की पहली तिमाही में ऐसे सौदों का कुल मूल्य 18.53 अरब डॉलर हो गया है। सलाहकार फर्म ग्रांट थॉर्टन के अनुसार मार्च में विलय-अधिग्रहण के 31 सौदे हुए जिनका कुल मूल्य 149.9 करोड़ डॉलर रहा। हालांकि, यह पिछले साल मार्च में हुए सौदों के मूल्य से 92% कम है। पिछले साल मार्च में 28 सौदे हुए थे जिनका मूल्य 2,382.2 करोड़ डॉलर था।

जनवरी-मार्च की अवधि में भारतीय कंपनियों ने कुल 118 विलय-अधिग्रहण के सौदे किए जिसका कुल मूल्य 1,852.9 करोड़ डॉलर है। पिछले साल इसी अवधि में कुल 105 ऐसे सौदे हुए थे जिनका मूल्य 2,747.7 करोड़ डॉलर था।

ग्रांट थॉर्टन इंडिया एलएलपी के निदेशक पंकज चोपड़ा ने कहा कि साल की पहली तिमाही में घरेलू कंपनियों के सक्रिय सौदे करने और रियल एस्टेट एवं प्राकृतिक संसाधन और ऊर्जा क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेशकों के रुझान बने रहने से इस तरह के सौदों में सकारात्मक रुख देखा गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement