Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत ने स्‍टील उत्‍पादों पर लगाई रेट्रोस्‍पेक्टिव एंटी-डंपिंग ड्यूटी, POSCO और Nippon जैसी कंपनियां भी होंगी प्रभावित

भारत ने स्‍टील उत्‍पादों पर लगाई रेट्रोस्‍पेक्टिव एंटी-डंपिंग ड्यूटी, POSCO और Nippon जैसी कंपनियां भी होंगी प्रभावित

भारत ने कुछ स्‍टील उत्‍पादों के आयात पर रेट्रोस्‍पेक्टिव एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई है। POSCO और Nippon Steel जैसी कंपनियां इससे प्रभावित होंगी।

Abhishek Shrivastava
Updated on: May 12, 2017 16:52 IST
भारत ने स्‍टील उत्‍पादों पर लगाई रेट्रोस्‍पेक्टिव एंटी-डंपिंग ड्यूटी, POSCO और Nippon जैसी कंपनियां होंगी प्रभावित- India TV Paisa
भारत ने स्‍टील उत्‍पादों पर लगाई रेट्रोस्‍पेक्टिव एंटी-डंपिंग ड्यूटी, POSCO और Nippon जैसी कंपनियां होंगी प्रभावित

नई दिल्ली। भारत ने विदेशी कंपनियों के कुछ स्‍टील उत्‍पादों पर रेट्रोस्‍पेक्टिव (पिछली तारीख से) एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई है। इन विदेशी कंपनियों में POSCO, Nippon Steel और Sumitomo Metal Corp भी शामिल हैं। घरेलू उद्योग को सस्‍ते आयात से बचाने के लिए   भारत द्वारा उठाए गए सुरक्षात्मक उपायों की एक श्रृंखला में यह कदम नया है। भारत के इन कदमों का पहले से ही अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर विरोध हो रहा है।

भारत सरकार के इस कदम से जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील, टाटा स्‍टील और सेल जैसी भारतीय कंपनियों को फायदा मिल रहा है। वित्‍त वर्ष 2016-17 में स्‍टील का आयात 37 प्रतिशत घटकर 74 लाख टन रह गया और निर्यात 102 प्रतिशत बढ़कर 82 लाख टन हो गया। इस नई ड्यूटी से जो कंपनियां प्रभावित होंगी उनमें हुंडई स्टील, पॉस्को और सैमसंग सीएंडटी, होंडा ट्रेडिंग कॉर्प, मित्सुई एंड कंपनी, उत्तम गाल्वा इंटरनेशनल, निप्पन स्टील, सुमितोमो कॉर्प, टोयोटा शुशो कॉर्प और मारबेनी इतोचू स्टील शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement