Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Terrible Place: कैसे सफल होगा मोदी का ‘स्टार्टअप इंडिया’, इनोवेशन के लिए सबसे खराब जगह है भारत

Terrible Place: कैसे सफल होगा मोदी का ‘स्टार्टअप इंडिया’, इनोवेशन के लिए सबसे खराब जगह है भारत

इनोवेशन के लिए भारत सबसे खराब देशों में से एक है। एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत 56 देशों की रैंकिंग में 54वें नंबर पर आया है।

Dharmender Chaudhary
Published on: January 29, 2016 7:47 IST
Terrible Place: कैसे सफल होगा मोदी का ‘स्टार्टअप इंडिया’, इनोवेशन के लिए सबसे खराब जगह है भारत- India TV Paisa
Terrible Place: कैसे सफल होगा मोदी का ‘स्टार्टअप इंडिया’, इनोवेशन के लिए सबसे खराब जगह है भारत

नई दिल्ली। इनोवेशन के लिए भारत सबसे खराब देशों में से एक है। एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत 56 देशों की रैंकिंग में 54वें नंबर पर आया है। टेक्नोलॉजी पॉलिसी थिंक टैंक, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फाउंडेशन (आईटीआईएफ) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की पॉलिसी ग्लोबल इनोवेशन के लिए बेहद खराब है। यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ‘स्टार्टअप इंडिया’ प्रोग्राम की शुरुआत कर चुके हैं और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आसान शर्तों पर बड़े कर्ज देने की बात कह रहे हैं। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस देश का माहौल इनोवेशन के लिए बेहद खराब हो, वहां स्टार्टअप कैसे सफल होंगे। इसकी सफलता संदेह के घेरे में आ सकती है। आईटीआईएफ ने जिन देशों को अपने सर्वे में शामिल किया है वह विश्व अर्थव्यवस्था में 90 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं।

पॉलिसी के आधार पर टॉप पांच अच्छे और खराब देश

थाईलैंड, चीन, भारत, अर्जेंटीना और रूस की पॉलिसी खराब

थाईलैंड, चीन, भारत, अर्जेंटीना और रूस की पॉलिसी ग्लोबल इनोवेशन सिस्टम में सबसे खराब है। रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों में कारोबार को लेकर बहुत सारी बाधाएं हैं, जो इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन के लिए कमजोर वातावरण पैदा करता है। घरेलू इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले टैक्स सिस्टम, रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश और ह्यूमन कैपिटल जैसे 14 फैक्टर्स को ध्यान में रखकर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है। आरएंडडी से जुड़े टैक्स इनसेंटिव्स के लिहाज से खराब देशों की लिस्ट में भारत टॉप पर है। इसके कारण देश में इनोवेशन का अभाव है।

आरएंडडी पर किसी भी इंसेंटिव की व्यवस्था नहीं

रिपोर्ट के अनुसार भारत में कंपनियों को आरएंडडी पर किसी भी इंसेंटिव की व्यवस्था नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोई कंपनी अगर 100 रुपए रिसर्च एंड डेवलेपमेंट पर खर्च करती है तो उसे टैक्स क्रेडिट के रूप में सिर्फ 44 रुपए मिलते हैं। सर्वे में शामिल 56 में से 18 देशों में किसी प्रकार का टैक्स इंसेंटिव नहीं मिलता है। हालांकि, भारत सरकार प्रति व्यक्ति 31,600 रुपए आरएंडडी पर खर्च करती है, जो कि लिस्ट में शामिल 18 देशों से अधिक है।

कम और अधिक आरएंडडी खर्च करने वाले टॉप पांच देश

रिपोर्ट के अनुसार कॉर्पोरेट टैक्स के मामले में भारत बाकी देशों से बेहतर है। भारत में इफेक्टिव कॉर्पोरेट टैक्स 26.8 फीसदी है, जो कि ऑस्ट्रिया, मेक्सिको, अमेरिका, जर्मनी, इटली और जापान के मुकाबले कम है।

Source: Quartz India

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement