वाशिंगटन। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने विश्व बैंक से कहा कि भारत ने सभी क्षेत्रों में उपयुक्त निवेश का वातावरण तैयार किया है। इससे पिछले दो साल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जेटली ने विश्व बैंक की विकास समिति की 93वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा, भारत ने विदेशी निवेश नीतियां उदार की हैं। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया की प्रमुख पहलों के तहत अर्थव्यवस्था के सभी हिस्सों- कृषि, विनिर्माण एवं सेवाएं- में निवेश का बेहद अनुकूल वातावरण तैयार किया है।
दो साल में 40 फीसदी बढ़ा एफडीआई
वित्तमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रवाह में 30-40 फीसदी से ज्यादा का जबरदस्त इजाफा हुआ है। जिसने भारत को विश्व का सातवां सबसे बड़ा एफडीआई गंतव्य बना दिया है। अपने संबोधन में जेटली ने कहा कि भारत ने युगांतरकारी पहल शुरू कर विकासात्मक, जलवायु परिवर्तन और समावेशी एजेंडा में खासी लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार दुनिया के सबसे बड़े धनांतरण कार्यक्रम के माध्यम से 15 करोड़ 30 लाख घरों में एलपीजी उपयोग के लिए सीधे उनके बैंक खातों में सब्सिडी पहुंचा रही है।