Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में एशिया के सबसे लंबे हाई स्पीड ट्रैक का उद्घाटन, जानिये क्या हैं खासियतें

भारत में एशिया के सबसे लंबे हाई स्पीड ट्रैक का उद्घाटन, जानिये क्या हैं खासियतें

इंदौर में स्थित एनएटीआरएएक्स- हाई स्पीड ट्रैक 11 किलोमीटर से ज्यादा लंबा है, और इस पर 375 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार तक भी परीक्षण किये जा सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: June 29, 2021 19:28 IST
भारत को मिला एशिया का...- India TV Paisa
Photo:TWITTER

भारत को मिला एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड ट्रैक 

 

नई दिल्ली। आधुनिक वाहनों के हाई स्पीड परीक्षण के लिये वाहन कंपनियों को विदेश नहीं जाना पड़ेगा। भारत में हाई स्पीड ट्रैक का आज उद्घाटन हो गया है। भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज इंदौर में एनएटीआरएएक्स- हाई स्पीड ट्रैक (एचएसटी) का उद्घाटन किया, है। ये ट्रैक  एशिया का सबसे लंबा ट्रैक है, वहीं ये दुनिया का पांचवा सबसे लंबा ट्रैक है। 

क्या है खासियतें

ये ट्रैक 11 किलोमीटर से ज्यादा लंबा है जिसे 1000 एकड़ भूमि के क्षेत्र में विकसित किया गया है। जहां पर 2 पहिया वाहनों से लेकर भारी ट्रैक्टर ट्रेलरों तक के सभी प्रमुख श्रेणी वाले वाहनों के हाई स्पीड परीक्षण हो सकेंगे।  एनएटीआरएएक्स केंद्र में कई परीक्षण क्षमताएं हैं जैसे अधिकतम गति को आंकना, एक्सीलरेशन, तय गति पर ईंधन की खपत क्षमता, रियलरोड ड्राइविंग सिमुलेशन के माध्यम से उत्सर्जन परीक्षण, लेन बदलने के दौरान के दौरान वाहन की स्थिरता, उच्च गति बनाये रखना आदि शामिल है। दो पहिया वाहनों से लेकर सबसे भारी ट्रैक्टर ट्रेलरों तक के वाहनों का इस ट्रैक पर परीक्षण किया जा सकता है। ट्रैक के घुमावों पर वाहनोंकी स्टेयरिंग का नियंत्रण 375 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति पर भीकिया जा सकता है। अपनी डिजाइन की वजह से इसे सबसे सुरक्षित हाई स्पीड ट्रैक में गिना जा रहा है। 

क्या होगा फायदा

इस हाई स्पीड ट्रैक का इस्तेमाल बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, ऑडी, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, टेस्ला आदि जैसी हाई-एंड कारों की अधिकतम हाई स्पीड क्षमता को मापने के लिए किया जाता है। जिसे किसी अन्य भारतीय परीक्षण ट्रैक पर नहीं मापा जा सकता है। मध्य प्रदेश में स्थित होने के कारण, यह अधिकांश ओईएम के लिए सुलभ है। विदेशी ओईएम भी भारतीय परिस्थितियों के लिए प्रोटोटाइप कारों के विकास के लिए एनएटीआरएएक्स एचएसटी के इस्तेमाल पर विचार करेंगे। वर्तमान में, विदेशी ओईएम हाई स्पीड परीक्षण जरूरतों के लिए विदेश में उच्च गति वाले ट्रैक पर परीक्षण करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ऐसे देश जहां हाई स्पीड ट्रैक की सुविधा नहीं है, अपने परीक्षण भारत में आकर करेंगे। 

यह भी पढ़ें: सोने के कीमतों में गिरावट जारी, 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम घटे दाम 

यह भी पढ़ें: टूरिस्ट गाइड को मदद से लेकर मुफ्त वीजा तक, टूरिज्म सेक्टर के लिये राहत का ऐलान

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement