मुंबई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5 मई को खत्म हुए हफ्ते में 37,571 करोड़ डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में लगातार विदेशी धन प्रवाह के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले हफ्ते 298.5 करोड़ डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है। यह भी पढ़े: Reliance Jio ने फिर की टेलीकॉम इंडस्ट्री को हिलाने की तैयारी, इन शहरों में शुरू हुआ JioFiber का ‘Preview Offer’
आंकड़ों पर एक नजर
भारतीय रिजर्व बैंक के जारी इस ताजा साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार इसमें प्रमुख योगदान विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि का है। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.594 अरब डॉलर बढ़कर 372.73 अरब डॉलर के बराबर था। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां :एफसीए: 2.474 अरब डॉलर बढ़कर 351.53 अरब डॉलर हो गयीं। कुल विदेशी मुद्रा भंडा में अधिकांश हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियों का है। इन्हें डालर में प्रकाशित किया जाता है। यह भी पढ़े: एक साल में बैंकिंग म्यूचुअल फंड्स में मिले 60% के बड़े रिटर्न, आपके पास भी है मौका
गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा
पिछले कुछ हफ्तों से स्थिर गोल्ड रिजर्व में भी हरकत देखी गई। यह 56.99 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2043.8 करोड़ डॉलर पर जा पहुंचा है। हालांंकि, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड में गिरावट दर्ज हुई है और यह 145.9 करोड़ डॉलर से गिरकर 4 लाख डॉलर रह गया है। विदेशी घरेलू मुद्रा आस्तियां भंडार पर यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की विनिमय दर में उतार चढ़ाव का भी असर पड़ता है। यह भी पढ़े: अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश चार महीने के उच्चतम स्तर पर, निवेशकों ने लगाया 9429 करोड़ रुपए