Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत ने रूस को पीछे छोड़ा, बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार वाला देश

भारत ने रूस को पीछे छोड़ा, बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार वाला देश

दुनिया के सबसे बड़े विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में चीन शीर्ष पर है। इसके बाद क्रमश: जापान और स्विट्जरलैंड का स्थान है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 15, 2021 12:13 IST
India forex reserves surpass Russia’s to become world’s 4th biggest
Photo:FILE PHOTO

India forex reserves surpass Russia’s to become world’s 4th biggest

नई दिल्‍ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Indias forex reserves) अब दुनिया का चौड़ा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार बन गया है। इस मामले में भारत ने रूस को पीछे छोड़कर यह स्‍थान हासिल किया है। भारत के पास वर्तमान में 580.3 अरब डॉलर वि‍देशी मुद्रा भंडार मौजूद है। कोविड-19 महामारी के कारण उतार-चढ़ाव से बचने के लिए उभरते देश विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में जुटे हैं। भारत और रूस के वि‍देशी मुद्रा भंडार में पिछले कई महीनों से वृद्धि जारी है। पिछले हफ्ते रूस के विदेशी मुद्रा भंडार में अधिक गिरावट आने की वजह से भारत ने अब दुनिया में चौथा स्‍थान हासिल कर लिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5 मार्च को समाप्‍त सप्‍ताह में 4.3 अरब डॉलर घटर 580.3 अरब डॉलर रह गया, वहीं इस दौरान रूस का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 580.1 अरब डॉलर रह गया। इस तेज गिरावट के कारण भारत अब रूस को पीछे छोड़कर चौथे स्‍थान पर आ गया है।

दुनिया के सबसे बड़े विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में चीन शीर्ष पर है। इसके बाद क्रमश: जापान और स्विट्जरलैंड का स्‍थान है। चौथे नंबर पर भारत और पांचवें स्‍थान पर रूस है। भारत के पास जो विदेशी मुद्रा भंडार है, वह 18 महीने के आयात के लिए पर्याप्‍त है। भारतीय शेयर बाजारों में एफआईआई द्वारा भारी निवेश और एफडीआई के जरिये निवेश में वृद्धि से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में रिकॉर्ड उछाल आया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार 26 फरवरी को समाप्‍त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 68.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 584.554 अरब डॉलर हो गया था। विदेशी मुद्रा भंडार 29 जनवरी 2021 को समाप्त सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

5 मार्च को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.206 अरब डॉलर घट कर 34.215 अरब डॉलर था। देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में मिला विशेष आहरण अधिकार 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 1.506 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी घटकर 4.965 अरब डॉलर रह गया।

खुशखबरी: मंत्रालय कर रहा है इस ईंधन को GST में लाने के लिए तैयारी...

शिवरात्री के बाद सोना हुआ सस्‍ता, चांदी में आई भारी गिरावट

राकेश झुनझुनवाला की तरह आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई, 17 से 19 मार्च तक मिलेगा आपको मौका

Holi Offer: होली पर घर जाने के लिए सस्‍ते में मिलेंगे हवाई टिकट, जानिए पूरे ऑफर्स

Reliance Jio के इस प्लान में साल भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डेटा

SBI में सुकन्या खाता खोलकर संवारें अपनी बिटिया का भविष्य, घर बैठे अपनाएं ये प्रोसेस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement