Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशी मुद्रा भंडार 58.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.01 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर

विदेशी मुद्रा भंडार 58.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.01 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर

सप्ताह के अंत में कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए) 26.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 498.36 अरब डॉलर पर पहुंच गईं। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 32.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.52 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Sep 11, 2020 10:52 pm IST, Updated : Sep 11, 2020 10:52 pm IST
विदेशी मुद्रा भंडार...- India TV Paisa
Photo:PTI/FILE

विदेशी मुद्रा भंडार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है और भंडार एक बार फिर अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक द्वारा दी गई आज दी गई जानकारी के मुताबिक 4 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 58.2 करोड़ डॉलर की बढ़त देखने को मिली है। बढ़त के साथ भंडार  542.01 अरब डॉलर के अब तक के सबसे उच्चस्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 28 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.88 अरब डॉलर बढ़कर 541.43 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था। 

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त फॉरेन करंसी एसेट्स यानि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां में आई बढ़त की वजह से देखने को मिली है। ये विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा होता है। सप्ताह के अंत में कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए) 26.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 498.36 अरब डॉलर पर पहुंच गईं। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 32.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.52 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। इन आंकड़ों को भारतीय करंसी में देखें तो विदेशी मुद्रा भंडार 39.6 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर है। वहीं इसमें फॉरेन करंसी एसेट्स 36.44 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर है। गोल्ड रिजर्व 2.74 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर है। 

देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 5 जून को खत्म हुए हफ्ते में 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था। उसके बाद से मुद्रा भंडार लगातार इस स्तर के ऊपर बना हुआ है। विदेशी मुद्रा भंडार का बढ़ना भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी सकारात्मक माना जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक  भारत का मौजूदा विदेसी मुद्रा भंडार 13 महीने से ज्यादा के आयात खर्च के बराबर है। वित्त वर्ष में अब तक मुद्रा भंडार में 60 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement