Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल में विदेशी पर्यटक आगमन 10 फीसदी बढ़ा

अप्रैल में विदेशी पर्यटक आगमन 10 फीसदी बढ़ा

सरकार ने जानकारी दी कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में भारत आने वाले विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) में 10.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Abhishek Shrivastava
Published : May 18, 2016 18:32 IST
अप्रैल में विदेशी पर्यटकों की संख्‍या 10 फीसदी बढ़ी, विदेशी मुद्रा से होने वाली आय में भी हुआ इजाफा
अप्रैल में विदेशी पर्यटकों की संख्‍या 10 फीसदी बढ़ी, विदेशी मुद्रा से होने वाली आय में भी हुआ इजाफा

नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में भारत आने वाले विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) में 10.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि इसी अवधि में विदेशी मुद्रा विनिमय से आय (एफईई) में 15.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस साल अप्रैल में 5.99 लाख विदेशी पर्यटकों ने भारत का रुख किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 5.42 लाख थी। इस साल जनवरी-अप्रैल में एफटीए 31.08 लाख रहा, जो पिछले साल के 28.23 लाख के मुकाबले 10.1 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ें- मार्च में विदेशी पर्यटकों की संख्या 12 फीसदी बढ़ी, 8.17 लाख टूरिस्ट्स ने की भारत की यात्रा

अप्रैल में सबसे ज्यादा पर्यटक बांग्लादेश से भारत आए और उनकी हिस्‍सेदारी 18.09 फीसरी रही, जबकि एफटीए में अमेरिका की हिस्सेदारी 12.24 फीसदी, ब्रिटेन की 9.58 फीसदी, श्रीलंका की 3.71 फीसदी, मलेशिया की 3.23 फीसदी और चीन की 3.14 फीसदी रही। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से आने वाले पर्यटकों की संख्‍या का योगदान 3.05 फीसदी, जर्मनी की 3.02 फीसदी, फ्रांस की 2.86 फीसदी, कनाडा की 2.83 फीसदी, रूस की 2.81 फीसदी, जापान की 2.50 फीसदी, नेपाल की 2.07 फीसदी , सिंगापुर की 1.85 फीसदी और थाईलैंड की 1.61 फीसदी रही।

इस साल अप्रैल में एफईई 15.3 फीसदी बढ़कर 11,637 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 10,091 करोड़ रुपए रहा था। इस साल जनवरी-अप्रैल में पर्यटन से मिला एफईई 52,048 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी अवधि के 44,966 करोड़ रुपए के मुकाबले 15.7 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ें- भारत को इस साल दक्षिण पूर्व एशिया से 9 लाख पर्यटक आने की उम्मीद, बड़े पैमाने पर किया जा रहा है प्रचार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement