नई दिल्ली। बजट के अगले दिन शेयर बाजार ने तो निराश किया है और निवेशकों की जेब खाली की है, लेकिन मोदी सरकार के विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 26 जनवरी को खत्म हफ्ते के देश का विदेशी मुद्रा भंडार 417.78 अरब डॉलर तक पहुंच गया है जो एक नया रिकॉर्ड है।
19 जनवरी को खत्म हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 414 अरब डॉलर दर्ज किया गया था। हफ्तेभर में विदेशी मुद्रा भंडार में 3 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। मार्च 2017 से लेकर 26 जनवरी 2018 तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 47.83 अरब डॉलर बढ़ा है।