Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2020 तक 4 गुना बढ़कर 120 अरब डॉलर का हो जाएगा ई-कॉमर्स कारोबार

2020 तक 4 गुना बढ़कर 120 अरब डॉलर का हो जाएगा ई-कॉमर्स कारोबार

बेहतर आर्थिक प्रदर्शन से देश के ई-कामर्स क्षेत्र की आय 2016 में 30 अरब डॉलर से बढ़कर 2020 तक 120 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: May 08, 2016 12:53 IST
2020 तक 4 गुना बढ़कर 120 अरब डॉलर का हो जाएगा ई-कॉमर्स कारोबार, हर साल 51 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद- India TV Paisa
2020 तक 4 गुना बढ़कर 120 अरब डॉलर का हो जाएगा ई-कॉमर्स कारोबार, हर साल 51 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद

नई दिल्ली: बड़ी संख्या में युवा आबादी, इंटरनेट की पहुंच में वृद्धि और अपेक्षाकृत बेहतर आर्थिक प्रदर्शन से देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र की आय 2016 में 30 अरब डॉलर से बढ़कर 2020 तक 120 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है। यह सालाना 51 प्रतिशत वृद्धि को बताता है जो दुनिया में सर्वाधिक है। एसोचैम-फोरेस्टेर के अध्ययन में यह कहा गया है।

अध्ययन के अनुसार भले ही भारत इस मामले में चीन और जापान जैसे अन्य देशों से पीछे हो लेकिन वृद्धि दर अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है। भारत की सालाना वृद्धि 51 प्रतिशत के मुकाबले चीन का ई-वाणिज्य कारोबार 18 प्रतिशत की दर से, जापान का 11 प्रतिशत की दर से और दक्षिण कोरिया का 10 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है। इसमें कहा गया है कि ब्रिक्स देशों में भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2016 में 40 करोड़ है जो ब्राजील में 21 करोड़ और रूस में 13 करोड़ है।

दिलचस्प बात यह है कि देश का करीब 75 प्रतिशत ऑनलाइन ग्राहक 15 से 34 साल के उम्र के हैं। देश में कुल ई-वाणिज्य में 60 से 65 प्रतिशत बिक्री मोबाइल उपकरण या टैबलेट के जरिये हो रही है। अध्ययन में कहा गया है कि स्मार्टफोन के जरिये खरीदारी पासा पलटने वाला साबित हो रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement