नई दिल्ली। आर्थिक आजादी सूचकांक में भारत 159 देशों और क्षेत्रों की सूची में 10 पायदान फिसलकर 112वें स्थान पर आ गया है। वैश्विक आर्थिक आजादी-2016 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में हालांकि, चीन, बांग्लादेश और पाकिस्तान का स्थान भारत से भी नीचे क्रमश: 113वां, 121वां तथा 133वें नंबर पर है।
विश्व आर्थिक आजादी इंडेक्स में भूटान 78वें, नेपाल 108वें और श्रीलंका 111वें स्थान पर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का प्रदर्शन सभी श्रेणियों मसलन कानूनी प्रणाली और संपत्ति का अधिकार (86वां), स्वस्थ मुद्रा (130वां), अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार की आजादी (144वां) और नियमन (132वां) में खराब रहा है। सिर्फ सरकार के आकार के मामले में भारत का प्रदर्शन बेहतर है और इस मामले में यह आठवें स्थान पर है।
ओबामा ने जारी की दुनियाभर में नशीली दवाओं को बनाने वाले देशों की लिस्ट, भारत का नाम भी शामिल
रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक आजादी के मामले में हांगकांग शीर्ष पर है। उसके बाद क्रमश: सिंगापुर, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, कनाडा, जॉर्जिया, आयरलैंड, मॉरीशस, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन का नंबर आता है। इस निचले स्थान वाले देशों में ईरान, अल्जीरिया, चाड, गिनी, अंगोला, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, अर्जेंटीना, कांगो गणराज्य, लीबिया और वेनेजुएला का स्थान आता है। भारत के प्रमुख नीति शोध संस्थान सेंटर फॉर सिविल सोसायटी ने यह रिपोर्ट कनाडा के फ्रेजर इंस्टि्टयूट के साथ सहयोग से प्रकाशित की है। यह रिपोर्ट 2014 के आंकड़ों पर आधारित है।