नई दिल्ली। भारत ने गूगल की भारतीय शहरों, पर्यटक स्थलों, पहाड़ी क्षेत्रों, नदियों को एक स्ट्रीट व्यू एप्लीकेशन में रखने की योजना को खारिज कर दिया है। इसके तहत कोई भी इस एप्लीकेशन के जरिए उस जगह को बेहतर तरीके से देख सकता है।
गृह मंत्रालय ने गूगल से कहा है कि उसकी गूगल स्ट्रीट के जरिए भारत को कवर करने की योजना खारिज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां गूगल की इस योजना को लेकर चिंतित थीं। ऐसा माना जाता है कि 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमले से पहले पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड कोलमैन हेडली ने लक्ष्यों की तस्वीर ली थी और आतंकवादियों ने उसका इस्तेमाल किया था।
आधिकारिक सू़त्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों तथा रक्षा बलों के विस्तृत विश्लेषण के बाद योजना खारिज की गई है। उनका मानना है कि गूगल को भारत के विभिन्न शहरों, स्थानों, नदियों आदि को तस्वीर के माध्यम से एप्लीकेशन में डालने से भारत के सुरक्षा हितों के साथ समझौता होगा। गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि एक बार प्रस्तावित भू-स्थानिक सूचना नियमन विधेयक, 2016 (जियोस्पैटियल इनफॉर्मेशन रेगुलेशन) अमल में आने के साथ इंटरनेट आधारित एप्लीकेशन से संबंधित मुद्दों का समाधान हो जाएगा। इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी चाहती है कि वह गूगल स्ट्रीट व्यू के जरिये भारत के अधिकतर क्षेत्रों को कवर करे।
यह भी पढ़ें- भारत में ई-कॉमर्स कारोबार 2020 तक होगा 60 अरब डॉलर का, एप्पल के कारखाने से रिटेल क्षेत्र को होगा लाभ
यह भी पढ़ें- मोबाइल ब्राउजर में गुगल क्रोम दुनिया में है नंबर वन, भारत सहित चीन और इंडोनेशिया में पहले स्थान पर यूसी ब्राउजर