Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 30 दिन बाद नोटबंदी की सीक्रेट प्लैनिंग का खुला राज, मोदी के घर पर इन 6 लोगों ने किया था गुप्त तरीके से काम

30 दिन बाद नोटबंदी की सीक्रेट प्लैनिंग का खुला राज, मोदी के घर पर इन 6 लोगों ने किया था गुप्त तरीके से काम

नोटबंदी की सीक्रेट प्लैनिंग के लिए रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया समेत 6 लोगों की टीम बनी थी। ये लोग एक साल से मोदी के घर पर गुप्त रूप से काम कर रहे थे।

Ankit Tyagi
Updated on: December 09, 2016 14:40 IST
30 दिन बाद नोटबंदी की सीक्रेट प्लानिंग का खुला राज, मोदी के घर पर इन 6 लोगों ने किया था गुप्त तरीके से काम- India TV Paisa
30 दिन बाद नोटबंदी की सीक्रेट प्लानिंग का खुला राज, मोदी के घर पर इन 6 लोगों ने किया था गुप्त तरीके से काम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक महीने पहले 8 नवंबर रात 8 बजे 500-1000 रुपए के पुराने नोट को बंद (नोटबंदी) करने की घोषणा कर देशवासियों समेत दुनिया के बड़ी-बड़ी हस्तियों को चौंका दिया था। लेकिन असल कहानी इसके लागू करने से पहले की है। फैसले को सीक्रेट रखने के लिए नरेन्द्र मोदी ने बड़ी प्लानिंग की थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अधिया समेत 6 लोगों की एक टीम बनी थी। ये लोग मोदी के घर पर गुप्त रूप से काम करते थे। बताया जाता है कि इस टीम में शामिल अफसरों को गोपनीयता बरतने की शपथ दिलाई गई थी। मोदी के घर 2 कमरों में इसकी रिसर्च होती थी।

सस्‍ता होगा बीमा पॉलिसी खरीदना, फ्री मिलेगा रेल दुर्घटना कवर: सरकार ने डिजिटल पेमेंट के लिए की 9 बड़ी घोषणाएं

पूरी प्रक्रिया गुप्त रखी गई

  • इस योजना को लागू करने के लिए काफी सर्तकता बरती गई।
  • मामले को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था।
  • हालांकि इस बीच कुछ ऐसे बयान आ रहे थे जिससे नए नोटों की छपाई की बात सामने आई।
  • इस साल मई में आरबीआई ने बताया था कि वह नई सीरीज के नोटों की छपाई की तैयारी कर रहा है।
  • अगस्त में 2000 रुपए के नए नोट के डिजाइन को मंजूरी दी गई थी।
  • अक्टूबर के अंत में मीडिया में इस तरह की खबरें आने लगी थीं।

यह भी पढ़ें : 10 दिसंबर के बाद मेट्रो, रेलवे और सरकारी बसों में नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट

हसमुख अधिया और 5 ब्यूरोक्रेट्स ने की थी पूरी प्लानिंग

  • हसमुख अधिया और 5 ब्यूरोक्रेट्स का सिलेक्शन सोच-समझ के किया गया था। ये सारे लाइम लाइट से दूर थे।
  • इसके अलावा इन अफसरों को मामले की पूरी समझ थी।

यह भी पढ़ें : डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 रुपए तक के भुगतान पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स, शॉपिंग होगी सस्ती

मोदी के दो कमरों में गुपचुप तरीके से होता था काम

  • मोदी के घर पर दो रूम में ये काम करते थे। इस मामले की सारी रिसर्च यहीं हुई। समझा जाता है कि मोदी ने इकोनॉमी रिफॉर्म की ये प्लानिंग 2014 में सत्ता में आने के बाद ही की थी।

तस्‍वीरों में देखें Demonetisation के बाद ऐसी जगहों पर भी हो रहा है Paytm जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्‍तेमाल

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

एक साल तक चली रिसर्च

  • 8 नवंबर को मोदी के नोटबंदी के फैसले के तुरंत बाद अधिया ने ट्वीट करके कहा था, कालेधन पर लगाम कसने के लिए यह सरकार का लिया सबसे बड़ा और बोल्ड कदम है।
  • सितंबर 2015 में अधिया को रेवेन्यू सेक्रेटरी बनाया गया था।
  • इसके बाद वे अरुण जेटली को रिपोर्ट करने लगे।
  • इसका मतलब यह भी हुआ कि अब अधिया सीधे पीएम मोदी से संपर्क कर सकते थे और जब भी किसी मुद्दे की चर्चा करनी होती थी तो ये दोनों गुजराती में बातचीत भी करते थे।

एक साल से मोदी की टीम कर रही है ब्लैकमनी को रोकने पर काम

  • पीएम के एक करीबी सहयोगी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले एक साल से ज्यादा से मोदी, वित्त मंत्रालय के अफसर, आरबीआई की टीम करप्शन और काला धन के मसले पर काम कर रही थी।

नोटबंदी के ऐलान से पहले मोदी ने कैबिनेट को बोली थी ये बातें 

  • PM मोदी ने मंत्रियों से कहा था- पॉलिसी फेल हुई तो पूरी जिम्मेदारी मेरी।
  • फैसला लागू करने के पहले जब मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई तो वहां मंत्रियों से कहा था, ”अगर नोटबंदी की पॉलिसी फेल हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement