नई दिल्ली। देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन मार्च में 14 प्रतिशत घटकर 86.5 लाख टन रहा। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। भारत में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये 25 मार्च से ‘लॉकडाउन’ जारी है। इसके कारण देश में इस्पात के उत्पादन, मांग और आपूर्ति पर असर पड़ा है। वर्ल्ड स्टील की नई रिपोर्ट के अनुसार एक साल पहले इसी महीने में इस्पात का उत्पादन 1 करोड़ टन हुआ था।
इस साल मार्च में वैश्विक स्तर पर भी इस्पात उत्पादन 6 प्रतिशत घटकर 14.7 करोड़ टन रहा जो एक साल पहले मार्च 2019 में 15.6 करोड़ टन था। वैश्विक उद्योग संगठन ने कहा कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा कठिनाइयों के कारण मार्च महीने का अनुमान राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित है जिसे अगले महीने उत्पादन के आंकड़े के साथ संशोधित किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार चीन में पिछले कई महीनों के बाद पहली बार उत्पादन में कमी की खबर है। दुनिया में इस्पात उत्पादन में चीन की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है। उसका उत्पादन इस साल मार्च में 1.7 प्रतिशत घटकर 7.897 करोड़ टन रहा जबकि एक साल पहले 2019 के इसी महीने में उत्पादन 8.034 करोड़ टन था।