Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं की संख्या 5 करोड़ के पार, HDFC बैंक के पास हैं सबसे ज्यादा ग्राहक

भारत में क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं की संख्या 5 करोड़ के पार, HDFC बैंक के पास हैं सबसे ज्यादा ग्राहक

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई अंत तक देश में कुल क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं की संख्या 5,02,63,911 दर्ज की गई है।

Written by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : September 26, 2019 17:57 IST
India credit card users surpasses 50 million

India credit card users surpasses 50 million

नई दिल्ली। देश में क्रेडिट कार्ड का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और बैंक अपने क्रेडिट कार्ड कारोबार पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। शायद यही वजह है कि देश में पहली बार क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं का आंकड़ा 5 करोड़ को पार कर गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई अंत तक देश में कुल क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं की संख्या 5,02,63,911 दर्ज की गई है।

बाजार मूल्य के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक HDFC क्रेडिट कार्ड कारोबार में सबसे आगे है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक कुल क्रेडिट कार्ड ग्राहकों में लगभग 26 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले HDFC बैंक की है। जुलाई अंत तक HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 1,29,76,251 दर्ज की गई है।

क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं की संख्या के मामले में HDFC बैंक के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय स्टेट बैंक है जिसके क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 90,96,320 दर्ज की गई है। तीसरे नंबर पर 74,80,120 ग्राहकों के साथ आईसीआईसीआई बैंक, चौथे पर 63,65,636 ग्राहकों के साथ एक्सिस बैंक और पांचवें पर 27,27,186 क्रेडिट कार्ड के साथ सिटी बैंक है। इनके बाद कोटक बैंक, रत्नाकर बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस और स्टैंडर्ड चार्डेट बैंक का स्थान है।

एकतरफ जहां देश में क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या बढ़ने से क्रेडिट कार्ड कारोबार बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ डेबिट कार्ड ग्राहकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। रिजर्व बैंक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अक्तूबर अंत में कुल डेबिट कार्ड ग्राहकों की संख्या लगभग 100 करोड़ (99,71,05,700) पहुंच गई थी। लेकिन इस साल जुलाई में यह घटकर 84,06,24,561 रह गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement