Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ग्लोबल स्तर पर बढ़ी महंगाई तो भारत को होगा 49 अरब डॉलर का नुकसान, संयुक्त राष्ट्र ने जारी की नई रिपोर्ट

ग्लोबल स्तर पर बढ़ी महंगाई तो भारत को होगा 49 अरब डॉलर का नुकसान, संयुक्त राष्ट्र ने जारी की नई रिपोर्ट

भविष्य में ग्लोबल स्तर पर खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ी तो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 49 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Dharmender Chaudhary
Published : May 26, 2016 12:01 IST
ग्लोबल स्तर पर बढ़ी महंगाई तो भारत को होगा 49 अरब डॉलर का नुकसान, संयुक्त राष्ट्र ने जारी की नई रिपोर्ट
ग्लोबल स्तर पर बढ़ी महंगाई तो भारत को होगा 49 अरब डॉलर का नुकसान, संयुक्त राष्ट्र ने जारी की नई रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र। भविष्य में ग्लोबल स्तर पर खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ी तो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 49 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह बात संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट में कही गई। इसमें कहा गया है कि बढ़ती आबादी के कारण विश्व को खाद्य मूल्यों में ज्यादा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम-ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क रिपोर्ट, एरिस्क द्वितीय चरण: खाद्य मूल्य पर्यावरण संबंधी बाध्यताओं को सॉवरेन क्रेडिट के जोखिम से कैसे जोड़ता है में विभिन्न देशों पर वैश्विक खाद्य जिंस मूल्य दोगुना होने की स्थिति पड़ने वाले प्रभाव का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि यदि वैश्विक खाद्य मूल्य दोगुना होता है तो चीन के जीडीपी में 161 अरब डॉलर की कमी आएगी और भारत को 49 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा।

संयुक्त राष्ट्र ने कहा, खाद्य की मांग और आपूर्ति के बीच बढ़ते असंतुलन के कारण भविष्य में विश्व को ज्यादा और उतार-चढ़ाव भरे खाद्य मूल्य से जूझना पड़ेगा। बढ़ती आबादी और आय के कारण खाद्य पदार्थों की मांग और बढ़ेगी जबकि जलवायु परिवर्तन और संसाधन की कमी खाद्य उत्पादन में बाधा पहुंचेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement