Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत को ब्रेक्जिट से फायदा हो सकता है: यस बैंक सीईओ

भारत को ब्रेक्जिट से फायदा हो सकता है: यस बैंक सीईओ

भारत को ब्रेक्जिट और अगले छह महीने के दौरान अमेरिकी ब्याज दर में बढ़ोतरी ना होने का फायदा हो सकता है। यह बात यस बैंक के कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर ने कही।

Abhishek Shrivastava
Updated : June 25, 2016 16:41 IST
भारत को हो सकता है ब्रेक्जिट से फायदा, अमेरिका में फि‍लहाल ब्‍याज दरों में नहीं होगी बढ़ोतरी
भारत को हो सकता है ब्रेक्जिट से फायदा, अमेरिका में फि‍लहाल ब्‍याज दरों में नहीं होगी बढ़ोतरी

सिंगापुर। भारत को ब्रेक्जिट और अगले छह महीने के दौरान अमेरिकी ब्याज दर में बढ़ोतरी नहीं होने का फायदा हो सकता है। यह बात यस बैंक के कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर ने कही।

कपूर ने कहा, अगले एक से छह महीनों में भारत को इस असाधारण स्थिति से उल्लेखनीय फायदा हो सकता है क्योंकि यूरो क्षेत्र में दिक्कतें होंगी, अमेरिकी ब्याज दर में बढ़ोतरी में देरी होगी और भारत रणनीतिक एवं वित्तीय निवेशकों के लिए अनिवार्य निवेश गंतव्य बनता जा रहा है। इसलिए भारत के लिए इस बुरी खबर में अच्छी खबर है।

कपूर ने कहा कि ब्रिटेन के अपने यूरोपीय संघ की सदस्यता से बाहर निकलने का विकल्प चुनने के बाद से वैश्विक बाजार में बेहद उतार-चढ़ाव की स्थिति है। उन्होंने कहा, निकट भविष्य में शेष विश्व से वित्तीय संपर्क होने के मद्देनजर भारत में कुछ विपरीत असर हो सकता है। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि हमारे नीतिनिर्माता जब उतार-चढ़ाव से निपटने के तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो स्थिति शांत हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Brexit Effect: भारतीय मूल के लोगों को नौकरी जाने का डर, टाटा को एक दिन में हुआ 30,000 करोड़ रुपए का नुकसान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement