Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कमजोर बिक्री से इंडिया सीमेंट्स का बड़ी चपत, मुनाफा पहली तिमाही में 34 प्रतिशत गिरा

कमजोर बिक्री से इंडिया सीमेंट्स का बड़ी चपत, मुनाफा पहली तिमाही में 34 प्रतिशत गिरा

इंडिया सीमेंट्स का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कमजोर बिक्री से 34 प्रतिशत गिरकर 26.69 करोड़ रुपये रह गया।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: August 11, 2018 17:44 IST
India Cement
 - India TV Paisa

India Cement

 

नई दिल्ली। इंडिया सीमेंट्स का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कमजोर बिक्री से 34 प्रतिशत गिरकर 26.69 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी देते हुये कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका एकल शुद्ध मुनाफा 40.43 करोड़ रुपये रहा था।

Related Stories

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 1,466.75 करोड़ रुपये से गिरकर 1,366.17 करोड़ रुपये पर आ गयी। इस दौरान कंपनी का व्यय भी 1,426.32 करोड़ रुपये की तुलना में कम होकर 1,339.48 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम 2002 के तहत उसकी 120.34 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया है। उसने कहा, ‘‘कंपनी पहले ही इसके खिलाफ अपील कर चुकी है और मामला अभी विचाराधीन है।’’

इसके अलावा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 20 जून 2012 के आदेश में इंडिया सीमेंट्स एवं अन्य सीमेंट कंपनियों तथा सीमेंट विनिर्माता संगठन पर 187.48 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने कहा कि इसके खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण में अपील की गयी। न्यायाधिकरण ने अंतरिम राहत देने से पहले जुर्माने की 10 प्रतिशत राशि जमा करने को कहा जिसे जमा किया जा चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement