Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आयकर विभाग ने तमिलनाडु में एक व्यापार समूह के 17 परिसरों में मारा छापा, 30 करोड़ रुपए की नकदी जब्त

आयकर विभाग ने तमिलनाडु में एक व्यापार समूह के 17 परिसरों में मारा छापा, 30 करोड़ रुपए की नकदी जब्त

सीबीडीटी के मुताबिक, आयकर विभाग ने 11 अक्टूबर को नामक्कल, तमिलनाडु में स्थित एक व्यापार समूह के मामले में खोज अभियान चलाया।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: October 12, 2019 18:03 IST
Income Tax- India TV Paisa

Income Tax

नई दिल्ली। केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने आयकर विभाग की एक बड़ी कार्रवाई की जानकरी साझा की है। सीबीडीटी के मुताबिक, आयकर विभाग ने 11 अक्टूबर को नामक्कल, तमिलनाडु में स्थित एक व्यापार समूह के मामले में खोज अभियान चलाया। यह समूह मुख्य रूप से शिक्षण संस्थानों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थानों का संचालन करता है।

तमिलनाडु में नामक्कल, पेरुंदुरई, करूर और चेन्नई में स्थित समूह के प्रवर्तकों के आवासीय परिसर समेत 17 स्थानों में छापेमारी की गई है। जहां लगभग 30 करोड़ रुपए की नकदी पाई गई है, जिसे जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर, समूह की अघोषित आय 150 करोड़ रुपए से अधिक अनुमानित है जबकि खोज अभी भी जारी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement