Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PMGKY: आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों को ईमानदारी से आय का खुलासा करने को कहा

PMGKY: आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों को ईमानदारी से आय का खुलासा करने को कहा

आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों से कर माफी योजना- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत ईमानदारी से आय का खुलासा करने को कहा है।

Manish Mishra
Published : March 09, 2017 11:56 IST
PMGKY: आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों को ईमानदारी से आय का खुलासा करने को कहा
PMGKY: आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों को ईमानदारी से आय का खुलासा करने को कहा

दिल्ली। आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों से कर माफी योजना- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत ईमानदारी से आय का खुलासा करने को कहा है। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि ऐसा नहीं करने पर 77.25 प्रतिशत कर और जुर्माने के साथ अभियोजन का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :लक्ष्‍य पूरा करने के लिए टैक्‍स अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने का निर्देश, 8.47 लाख करोड़ रुपए का है टारगेट

विभाग ने प्रमुख समाचारपत्रों में दिए विज्ञापनों में कहा है

अंगुलियों के निशान की तरह आपका कालाधन हमें आपके पास पहुंचा सकता है। विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा, ऐसी अघोषित आय का खुलासा नहीं करने पर जुर्माना, अभियोजन और प्रवर्तन की कार्रवाई सहित 77.25 की दर से कर, अधिभार तथा उपकर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन क्लीनमनी: 250 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला

पिछले साल दिसंबर में सरकार ने शुरू की थी PMGKY

  • सरकार ने पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) पेश की थी।
  • इसके तहत जिनके पास बेहिसाब नकद या बैंक खाते या डाकघरों में जमा है, वे उसकी घोषणा कर कर सकते हैं और उन्हें 49.9 प्रतिशत कर तथा जुर्माना देना होगा।
  • साथ ही अघोषित आय का एक चौथाई हिस्सा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना के तहत चार साल के लिये बिना ब्याज वाले खाते में जमा करना होगा।

आयकर विभाग ने विज्ञापन में कहा है

आयकर विभाग के पास आपकी अघोषित आय और संपत्ति की जानकारी है, आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 31 मार्च 2017 तक अपनी अघोषित आय और परिसंपत्तियों के बारे में पूर्ण तथा सही घोषणा कर गरीबों की सहायता करें।

आयकर विभाग ने कहा, बरती जाएगी पूरी गोपनीयता

इसमें यह भी कहा गया है कि इस मामले में पूर्ण गोपनीयता बरती जाएगी और इस योजना के अंतर्गत घोषित आय पर संपत्ति कर और अन्य किसी प्रकार का कर नहीं लगेगा। साथ ही इस प्रकार की घोषणा के लिये अभियोजन से मुक्ति होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement