Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आयकर विभाग ने 3 साल में लगाया 45,622 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता, जब्‍त किए 3,625 करोड़ रुपए

आयकर विभाग ने 3 साल में लगाया 45,622 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता, जब्‍त किए 3,625 करोड़ रुपए

आयकर विभाग ने पिछले तीन वित्‍त वर्ष और जनवरी 2017 तक के दौरान तकरीबन 2,534 व्‍यक्तियों के समूह की जांच में 45,622 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया है।

Abhishek Shrivastava
Published on: March 25, 2017 14:11 IST
आयकर विभाग ने 3 साल में लगाया 45,622 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता, जब्‍त किए 3,625 करोड़ रुपए- India TV Paisa
आयकर विभाग ने 3 साल में लगाया 45,622 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता, जब्‍त किए 3,625 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। आयकर विभाग ने पिछले तीन वित्‍त वर्ष और जनवरी 2017 तक के दौरान तकरीबन 2,534 व्‍यक्तियों के समूह की जांच में 45,622 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया है।

वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2013-14 से 2015-16 के बीच विभाग ने 2,534 व्यक्तियों पर कार्रवाई की जिसमें 45,622 करोड़ रुपए की अघोषित आय के अलावा 3,625 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति (नकदी और सोना आदि) को जब्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि विभाग ने इनमें से 2,432 मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है। इस दौरान आयकर अधिनियम के तहत अपराध के मामलों में समझौते के 4,264 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं इस अवधि के आपराधिक अदालतों द्वारा निपटाए गए मामलों में 116 लोगों को दोषी ठहराया गया। गंगवार ने कहा कि सरकार कर चोरी रोकने के लिए कई कदम उठा रही है, जिसमें विधायी और प्रवर्तन कार्रवाई शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement