नयी दिल्ली। आयकर विभाग 1 जून से कालाधन के लिए कम्प्लायंस विंडो खोल दी है। इसके साथ ही विभाग जल्द से जल्द विभिन्न वर्ग की संपत्तियों के पंजीकृत मूल्यांककों की सूची प्रकाशित करेगा। यह सूची उन लोगों की सुविधा के लिए प्रकाशित की जा रही है जो घरेलू कालाधन अनुपालन खिड़की के तहत अपनी अघोषित आय की घोषणा करना चाहते हैं। इस सूची की मदद से कर दाता अपनी संपत्ति के मूल्यांकन के लिए मूल्यांककों की मदद ले सकेंगे। इस सूची में विभाग मूल्यांककों का नाम पता आदि प्रकाशित करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल में मूल्यांककों की सूची उनके संपर्क के ब्योरे के साथ आयकर विभाग की वेबसाइट पर डालने का फैसला किया था। विभिन्न हलकों से विभाग से बेहिसाबी संपत्ति के मूल्यांकन को लेकर आने वाली दिक्कतों के बारे में पूछताछ की जा रही थी।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीडीटी ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से भी पंजीकृत मूल्यांककों का नाम भेजने को कहा है। अधिकारी ने बताया कि इन मूल्यांककों का नाम व पता एक सप्ताह के भीतर डाल दिया जाएगा।