Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी के 400 से ज्यादा मामलों पर कार्रवाई हुई तेज, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने केस CBI और ED को सौंपे

नोटबंदी के 400 से ज्यादा मामलों पर कार्रवाई हुई तेज, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने केस CBI और ED को सौंपे

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटबंदी (500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद ) के बाद जानकारी में आए गंभीर अनियमितता वाले मामलों को CBI और ED के हवाले कर दिया है।

Ankit Tyagi
Published on: December 07, 2016 9:42 IST
नोटबंदी के 400 से ज्यादा मामलों पर कार्रवाई हुई तेज, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने केस CBI और ED को सौंपे- India TV Paisa
नोटबंदी के 400 से ज्यादा मामलों पर कार्रवाई हुई तेज, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने केस CBI और ED को सौंपे

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद जानकारी में आए 400 से ज्यादा गंभीर अनियमितता वाले मामलों की जांच अब CBI और ED करेंगी। इनकम टैक्स डिपार्ट ने केस जुड़ी सभी जानकारियां CBI को ED को सौंपी दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 500 और 1000 रुपए के नोटों का चलन बंद होने के बाद 400 से ज्यादा मामलों की जांच की है। इसमें अभी तक 130 करोड़ रुपए की नकदी और जेवरात जब्त किए गए और लगभग 2,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगा।

CBDT ने जारी किया बयान

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, ‘सीबीडीटी ने इनकम टैक्स ऐक्ट के हिसाब से गंभीर अनियमितताओं का पता लगाते हुए ऐसे मामलों की जांच का काम ईडी और सीबीआई के पास भेजने का फैसला किया है। वो इन मामलों में फौरी कार्रवाई के लिए जांच करेंगे। ऐसे 30 से ज्यादा मामले ईडी के हवाले किए जा चुके हैं। इनके बारे में सीबीआर्इ को बताया जा रहा है।’

जांच के लिए मामले ED और सीबीआई को सौंपे जा रहे हैं

  • CBDT ने कहा कि आयकर कानून से आगे गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद ऐसे मामलों को प्रवर्तन निदेशालय तथा सीबीआई के पास भेजने का फैसला किया गया है, जो इनमें आपराधिक व्यवहार की जांच और अनिवार्य कार्रवाई करेंगे।
  • 30 से अधिक मामले ED के पास पहले ही भेजे जा चुके हैं और इन्‍हें सीबीआई को भी भेजा जा रहा है।

तस्‍वीरों में देखिए किन-किन जगहों पर हो रहा है डिजिटल वॉलेट का इस्‍तेमाल

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

18 मामले बेंगलुरु इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने ED को ट्रांसफर किए

  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बेंगलुरु इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने ईडी को 18 मामले भेजे हैं।
  • ये ऐसे केस हैं, जिनमें डिपार्टमेंट ने नई हाई वैल्यू करेंसी नोटों के रूप में बड़े पैमाने पर अघोषित संपत्ति जब्त की है।
  • आईटी डिपार्टमेंट की मुंबई यूनिट ने एक ऐसा मामला भेजा है, जिसमें 80 करोड़ के नए हाई वैल्यू नोट जब्त किए गए थे।
  • डिपार्टमेंट की लुधियाना की यूनिट ने दो मामले भेजे हैं, जिनमें 14000 डॉलर और 72 लाख रुपए का कैश बरामद हुआ था।
  • हैदराबाद से भी एक मामला भेजा गया है, जिसमें एक टाटा इंडिका में सफर कर रहे पांच लोगों से 95 लाख रुपए का कैश बरामद किया गया था। पुणे के एक ऐसे मामले में 20 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement