Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इनकम टैक्‍स विभाग ने लॉन्‍च किया ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 शुरू, कालेधन की जांच के लिए 60,000 लोग रडार पर

इनकम टैक्‍स विभाग ने लॉन्‍च किया ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 शुरू, कालेधन की जांच के लिए 60,000 लोग रडार पर

इनकम टैक्‍स विभाग ने काले धन का पता लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 की शुरुआत की है।

Manish Mishra
Updated : April 14, 2017 12:30 IST
इनकम टैक्‍स विभाग का ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 शुरू, कालेधन की जांच के लिए 60,000 लोग रडार पर
इनकम टैक्‍स विभाग का ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 शुरू, कालेधन की जांच के लिए 60,000 लोग रडार पर

नई दिल्‍ली। इनकम टैक्‍स विभाग ने काले धन का पता लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 की शुरुआत की है। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक इनकम टैक्‍स विभाग ने नोटबंदी के बाद (9 नवंबर 2016) से 28 फरवरी 2017 तक 9,334 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया है। इसकी जांच के लिए 60,000 लोगों इनकम टैक्‍स विभाग की रडार पर हैं। उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 8 नवंबर को पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट को अमान्‍य घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें : अब एक दिन में मिलेगा PAN और TAN नंबर, बिजनेस को आसान बनाने के लिए CBDT ने उठाया कदम

CBDT ने कहा है कि नोटबंदी की अवधि के दौरान 60,000 से अधिक ऐसे लोगों की पहचान की गई है जिन्‍होंने नकदी में ज्‍यादा बिक्री की है। इनमें से 1,300 लोग उच्‍च जोखिम वाले हैं। ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 के तहत अधिक मूल्‍य की प्रॉपर्टी की खरीदारी के 6,000 मामले और विदेश पैसे भेजे जाने के 6,600 मामलों की जांच विस्‍तार से की जाएगी। ये सभी मामले ऐसे हैं जिनमें कोई जवाब नहीं मिला है और इनकी विस्‍तार से जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अब PAN कार्ड की स्कैन्‍ड कॉपी और OTP के जरिए हुई पैन नंबर को आधार से जोड़ने की व्यवस्था

एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 लॉन्‍च करने से पहले संदिग्‍ध नकद जमा की पहचान के लिए एडवांस्‍ड डाटा एनालिटिक्‍स का इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 का पहला चरण इस साल 31 जनवरी को लॉन्‍च किया गया था। इसके तहत इनकम टैक्‍स विभाग ने 17.92 लाख लोगों से ऑनलाइन जवाब तलब किया था, साथ ही जांच भी की थी। 17.92 लाख लोगों में से सिर्फ 9.46 लाख लोगो ने विभाग को जवाब दिए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement