नई दिल्ली।आयकर संग्रह (इनकम टैक्स क्लेक्शन) में अभी अच्छी वृद्धि देखी जा रही है। देश में आयकर संग्रह शुद्ध रूप से 15 जून तक 26.2 प्रतिशत बढ़कर 1,01,024 करोड़ रुपए रहा जो एक वर्ष पूर्व इस अवधि में 80,075 करोड़ रुपए था। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो इस दौरान महानगरों में मुंबई क्षेत्र में राजस्व संग्रह सर्वाधिक 138 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22,884 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,614 करोड़ रुपये था।यह भी पढ़े: इनकम टैक्स रिटर्न में गलत सूचना देने पर CA पर लगेगा 10 हजार रुपए का जुर्माना, CBDT ने किया फैसला
मुंबई के लोगों ने दिया सबसे ज्यादा टैक्स
देश भर में प्रत्यक्ष कर संग्रह में मुंबई क्षेत्र का योगदान एक तिहाई से अधिक रहता है। आयकर संग्रह में दूसरा सबसे अधिक योगदान देने वाला नयी दिल्ली क्षेत्र में आयकर संग्रह इस साल 15 जून तक 38 प्रतिशत बढ़कर 11,582 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 8,334 करोड़ रुपये था।यह भी पढ़ें:सरकार का बड़ा फैसला, बैंक अकाउंट खोलने, 50 हजार या उससे अधिक की ट्रांजेक्शन के लिए आधार जरुरी
चेन्नई से टैक्स कलेक्शन में आई गिरावट
सूत्रों के मुताबिक कोलकाता क्षेत्र में संग्रह आलोच्य अवधि में 7 प्रतिशत बढ़कर 4084 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,815 करोड़ रुपये था। इसी प्रकार, बेंगलुरू क्षेत्र में इस साल 15 जून तक आयकर संग्रह 6.8 प्रतिशत बढ़कर 14,923 करोड़ रुपये रहा जो एक इससे पिछले साल इसी अवधि में 13,973 करोड़ रुपये था। हालांकि चेन्नई क्षेत्र में आलोच्य अवधि में आयकर संग्रह घटकर 8,591 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,968 करोड़ रुपये था। आयकर विभाग कंपनियों तथा लोगों की आसानी के लिये हर तिमाही के अंतिम महीने में 15 तारीख तक कर भुगतान की अनुमति देता है। यह भी पढ़े: GST Effect : 1 जुलाई से रोजाना इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट्स और LPG गैस सिलेंडर होगा सस्ता