Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कैंसर चिकित्सकों ने मोदी से की मांग, बीड़ी को GST के तहत अहितकर वस्तुओं की सूची में शामिल करें

कैंसर चिकित्सकों ने मोदी से की मांग, बीड़ी को GST के तहत अहितकर वस्तुओं की सूची में शामिल करें

सौ से अधिक कैंसर अस्पतालों के कैंसर रोग विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री से GST व्यवस्था के तहत बीड़ी को अहितकर वस्तुओं की सूची में डालने की अपील की है।

Manish Mishra
Updated : April 23, 2017 12:31 IST
कैंसर चिकित्सकों ने मोदी से की मांग, बीड़ी को GST के तहत अहितकर वस्तुओं की सूची में शामिल करें
कैंसर चिकित्सकों ने मोदी से की मांग, बीड़ी को GST के तहत अहितकर वस्तुओं की सूची में शामिल करें

मुंबई। सौ से अधिक कैंसर अस्पतालों के जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से GST व्यवस्था के तहत बीड़ी को अहितकर वस्तुओं की सूची में डालने की अपील की है और कहा है कि यह सस्ता तंबाकू उत्पाद देश में धूम्रपान से होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण है।

सरकारी वित्तपोषित नेशनल कैंसर ग्रिड के तत्वाधान में कैंसर चिकित्सकों एवं 108 कैंसर अस्पतालों की यह मांग सोमवार को होने वाली GST परिषद की बैठक से पहले आयी है। इस बैठक में नुकसान पहुंचाने वाली अहितकर वस्तुओं समेत विभिन्न वस्तुओं की GST दरें तय होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में वस्तुओं और सेवाओं को GST व्यवस्था के तहत पांच स्लैब में रखने को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। यह भी पढ़ें :GDP ग्रोथ 2017-18 में 7.5 फीसदी रहने का अनुमान, उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे आगे

यह आह्वान मीडिया की इस खबर के बाद आया है कि सरकार तंबाकू किसानों के हितों की रक्षा के लिए बीड़ी को अहितकर वस्तुओं और अतिरिक्त उपकर सूची से बाहर रख सकती है। यह भी पढ़ें :टैक्सी मालिकों, चालक संघों के खिलाफ 12 करोड़ रुपए की नुकसान भरपाई का मामला लेकर हाई कोर्ट पहुंची उबर

टाटा मेमोरियल सेंटर की अगुवाई वाले 108 कैंसर सेंटरों के चिकित्सकों ने मोदी को भेजे पत्र में GST व्यवस्था में बीड़ी पर निम्न कर लगाने की गंभीर विसंगति को समाप्त करने का अनुरोध किया है क्योंकि अकेले बीड़ी पीने से हर साल छह लाख लोगों की जान चली जाती है या कैंसर से होने वाली मोतों में 60 फीसदी की वजह तंबाकू है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement